आज एलयू के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह की शुरुआत 19 नवम्बर को होगी. 25 नवंबर तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. सुबह 11 से 12 बजे के बीच मालवीय सभागार में होने वाले कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
खरना आज, बनेगा विशेष प्रसाद
नहाय-खाय के साथ छठ पूजा शुरू हो गया है. गुरुवार को कार्तिक माह की शुक्लपक्ष पंचमी यानी खरना है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को भोजन करती हैं. व्रती शाम को गुड़ से खीर बनाकर खाती हैं.
प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को बेंगलुरु टेक समिट-2020 का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. 21 नवंबर तक चलने वाले सम्मेलन में महामारी के बाद आने वाली प्रमुख चुनौतियों और तकनीक पर चर्चा की जाएगी.
ताजमहल में आज एंट्री फ्री
विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से मनाया जाएगा. इसको लेकर पुरातत्व निदेशक ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों में एक दिन के लिए एंट्री फ्री कर दी है. एएसआई के निदेशक स्मारक-द्वितीय अरविन मंजुल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
कोरोना पर CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली में लगातार खराब होते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए केजरीवाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को निमंत्रण भेजा है. केजरीवाल सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोजाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट का करेंगे दौरा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को नेतरहाट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के लोहरदगा के रास्त नेतरहाट जाने और ठहराव की संभावना को लेकर प्रशासन सक्रिय है. जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भंडरा एवं सेन्हा प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बीएयू के वोकेशनल कोर्स में आवेदन का आखिरी दिन
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में सत्र 2020-21 के लिए ऑफलाइन आवेदन की गुरुवार को अंतिम तिथि है. इसके दो कोर्स में सीटों की संख्या 50-50 है. इनमें 40-40 सीट पर झारखंड के छात्र–छात्रा का ही चयन होगा.
IGNOU वर्चुअली मनाएगा 35वां स्थापना दिवस
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अपना 35वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाएगा. कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जिसमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सम्बोधित करेंगे.
NIT, IIIT की बची सीट के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन
एनआईटी, ट्रिपल आईटी समेत अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए, स्पेशल राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (सीसैब) स्पेशल राउंड रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया का गुरुवार को अंतिम दिन है. अभ्यर्थी19 नवंबर रात 11.59 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे.
सीबीएसई के नौवीं और 11 वीं के छात्र आज तक छात्र करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) स्कूलों में नवीं और ग्यारहवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर तक हो सकेगा. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि चार नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर सीबीएसई ने 19 नवंबर कर दिया है.
मालदीव में अपना जन्मदिन मनाएंगी अभिनेत्री तारा सुतारिया
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फेम एक्ट्रेस तारा सुतारिया गुरुवार 19 नवंबर को 25 साल की हो जाएंगी. सुतारिया अपना जन्मदिन ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव में मनाएंगी. तारा सुतारिया और आदर जैन ने सोशल मीडिया पर मालदीव की फोटो साझा किया है.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से
एनसीईआरटी की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रारंभिक परीक्षा (एनटीएसई) और राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसएस) 24 जनवरी 2021 को होगी. छात्र अपने स्कूल के माध्यम से 19 नवंबर से आवेदन करना शुरू कर सकेंगे.