- आज से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर
लंबे इंतजार के बाद आज से अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे खुलने जा रहे हैं. 24 मार्च को घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से बंद अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए पहली बार खुलेंगे. शाम को 5:00 से 6:30 के बीच में ही श्रद्धालु दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं. शाम 6:30 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी. - सीएम शिवराज सिंह "वीडियो रथ" को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 28 सीटों पर उपचुनावों को लेकर आज दोपहर 12 बजे दीनदयाल परिसर भोपाल से "वीडियो रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. - सीएम नीतीश कुमार का आज वर्चुअल संवाद
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की जनसभाएं शुरू हो गई हैं. आज 11 बजे - मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगियांव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संवाद करेंगे. - RJD का चुनाव प्रचार अभियान
आरजेडी आज से चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहा है. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव एक साथ रोसड़ा की रैली में हुंकार भरेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार लालू प्रसाद यादव प्रचार अभियान में नहीं होंगे. - आज से भोपाल-मुंबई की नियमित फ्लाइट
एयर इंडिया लखनऊ, पुणे, जयपुर और रायपुर के लिए आज से नियमित फ्लाइट चलाएगा. इतना ही नहीं आज से भोपाल-मुंबई फ्लाइट भी नियमित रूप से चलेगी. एअर इंडिया के दफ्तरों में भोपाल से विभिन्न स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की यात्री लगातार मांग कर रहे थे. - आज पृथ्वी का होगा मंगल से सामना
आज मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आ रहे हैं. मंगल और पृथ्वी हर 26 माह बाद एक दूसरे के पास आ जाते हैं. दोनों ग्रहों के अंडाकार पथ में घूमने के कारण और पृथ्वी और मंगल की कक्षा कुछ डिग्री से झुकी होने के चलते इस दूरी का मान घटता-बढ़ता रहता है. - चेन्नई-हैदराबाद के बीच मुकाबला आज
IPL 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें मैदान में आमने सामने होंगी. भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से ये मैच खेला जाएगा. - विश्वभर में आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस
दुनिया में हर साल प्राकृतिक आपदाओं के आंकड़े बेहद बढ़ते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर 13 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) मनाया जाता है. - तेज प्रताप यादव आज अपना नामांकन भरेंगे
आरजेडी आज से चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहा है. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव एक साथ रोसड़ा की रैली में हुंकार भरेंगे. वहीं तेज प्रताप यादव आज हसनपुर सीट से अपना नामांकन भरेंगे.
आज देश की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर - यूपी न्यूज
आज से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर...सीएम शिवराज सिंह "वीडियो रथ" को दिखाएंगे हरी झंडी...सीएम नीतीश कुमार का आज वर्चुअल संवाद...आज पृथ्वी का होगा मंगल से सामना...पढ़ें देश की वो बड़ी खबरें जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर....
आज देश की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर
- आज से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर
लंबे इंतजार के बाद आज से अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे खुलने जा रहे हैं. 24 मार्च को घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से बंद अक्षरधाम मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए पहली बार खुलेंगे. शाम को 5:00 से 6:30 के बीच में ही श्रद्धालु दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं. शाम 6:30 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी. - सीएम शिवराज सिंह "वीडियो रथ" को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 28 सीटों पर उपचुनावों को लेकर आज दोपहर 12 बजे दीनदयाल परिसर भोपाल से "वीडियो रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. - सीएम नीतीश कुमार का आज वर्चुअल संवाद
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की जनसभाएं शुरू हो गई हैं. आज 11 बजे - मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगियांव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संवाद करेंगे. - RJD का चुनाव प्रचार अभियान
आरजेडी आज से चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहा है. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव एक साथ रोसड़ा की रैली में हुंकार भरेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार लालू प्रसाद यादव प्रचार अभियान में नहीं होंगे. - आज से भोपाल-मुंबई की नियमित फ्लाइट
एयर इंडिया लखनऊ, पुणे, जयपुर और रायपुर के लिए आज से नियमित फ्लाइट चलाएगा. इतना ही नहीं आज से भोपाल-मुंबई फ्लाइट भी नियमित रूप से चलेगी. एअर इंडिया के दफ्तरों में भोपाल से विभिन्न स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की यात्री लगातार मांग कर रहे थे. - आज पृथ्वी का होगा मंगल से सामना
आज मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आ रहे हैं. मंगल और पृथ्वी हर 26 माह बाद एक दूसरे के पास आ जाते हैं. दोनों ग्रहों के अंडाकार पथ में घूमने के कारण और पृथ्वी और मंगल की कक्षा कुछ डिग्री से झुकी होने के चलते इस दूरी का मान घटता-बढ़ता रहता है. - चेन्नई-हैदराबाद के बीच मुकाबला आज
IPL 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें मैदान में आमने सामने होंगी. भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से ये मैच खेला जाएगा. - विश्वभर में आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस
दुनिया में हर साल प्राकृतिक आपदाओं के आंकड़े बेहद बढ़ते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर 13 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) मनाया जाता है. - तेज प्रताप यादव आज अपना नामांकन भरेंगे
आरजेडी आज से चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहा है. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव एक साथ रोसड़ा की रैली में हुंकार भरेंगे. वहीं तेज प्रताप यादव आज हसनपुर सीट से अपना नामांकन भरेंगे.