आज से शुरू हुआ नवरात्र, विधि-विधान से करें पूजा
शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हो रही है, जिसकी तैयारियां हर जगह देखने को मिली हैं. प्रदेश भर में शारदीय नवरात्र की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही हैं. हालांकि कोरोना काल में इस बार नवरात्रि काफी सावधानी के साथ मनाई जा रही है.
![आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्र.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9205504_navjpg.jpg)
शनिवार को राहुल के अदालत में पेश होने से छूट पर होगी सुनवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट बैंक (एडीसी) ने नोटबंदी के दौरान गलत तरीके से नोट बदली किए. अहमदाबाद जिला बैंक ने मेट्रो अदालत में राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
राजस्थान में आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज की महापंचायत आज
राजस्थान हाईकोर्ट ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को महापंचायत बुलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन महापंचायत बुलाने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. पहली शर्त यह है कि गुर्जर समाज को इसके लिए जिला कलेक्टर को एक उपक्रम सौंपना होगा और दूसरी शर्त यह है कि इस महापंचायत में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी. राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब गुर्जर समाज ने आज से महापंचायत बुलाने का फैसला किया है.
![गुर्जर समाज की महापंचायत आज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9205504_archanjpg.jpg)
यूपी के फिरोजबाद में बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव
बीजेपी नेता की हत्या के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद परिवार वालों ने आगरा में हरिपर्वत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की. दरअसल गंभीर हालत में बीजेपी नेता को फिरोजाबाद से आगरा के राम रघु अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाने की कोशिश की.
![फिरोजाबाद में भाजपा नेता डीके गुप्ता की गोली मारकर हत्या.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9205504_fizjpg.jpg)
यूपी में उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने तेज किया चुनाव प्रचार
यूपी की सात विधानसभा सीटों उपचुनाव होना है. इन सीटों पर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया है. पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए विधानसभा क्षेत्र में प्रचार तेज कर दिया है.
![यूपी की सात विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9205504_upvnujpg.jpg)
एमपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टियों के प्रचार तेज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छतरपुर, सागर और रायसेन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज सिंह आज दोपहर 12 बजे छतरपुर जिले के बक्सवाहा में जनसभा संबोधित करेंगे. इसके अलावा कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा संबोधित करेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुरैना दौरे पर रहेंगे. जिले की दिमनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित.
![एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9205504_mpjpg.jpg)
सीएम नीतीश करेंगे जनसभा को संबोधित, तेजस्वी भरेंगे हुंकार
बिहार चुनाव को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद, रोहतास में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. औरंगाबाद के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा होगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को बांका में तीन स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बांका विधानसभा क्षेत्र के कोरीयंधा मैदान में राजद प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. इसके अलावा अमरपुर और कटोरिया में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
![बिहार में विधानसभा का चुनाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9205504_nitishjpg.jpg)