लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने कहा है कि हम समाजवादियों के लिए संविधान सबसे बड़ा धर्म हैं हम लोकतंत्र की पूजा करते हैं. संविधान से हमें जो अधिकार मिले हैं, उन्हें भी छीना जा रहा है. इनके लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया ने लड़ाई लड़ी थी. पिछड़ों, दलितों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है. संविधान में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है. जो चीज भाजपा खुद नहीं बोलती है, उसे वह दूसरी पार्टियों के जरिए कहलाती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी संस्कृति मिली-जुली है. एक दूसरे के साथ सहयोग करने वाली है. हमारा भारत तभी अच्छा लगता है, जब एक गुलदस्ता की तरह हो, जिसमें सभी लोगों की भागीदारी हो. भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है. मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. ये बड़े सवाल हैं, इनकी चिंता करनी चाहिए. किसान की आय दोगनी करने का वादा था, लेकिन आज आटा कितना महंगा हो गया है. रसोई गैस के दाम कम नहीं हुए हैं. भाजपा के बजट से कोई खुश नहीं है, हर वर्ग में निराशा है. एक कंपनी का दावा था कि वह 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी, उसका मालिक जो विश्व के अमीरों में नम्बर 2 पर था वह अब 20 की सूची से भी बाहर हो गया है. भाजपा लोगों को धोखे में रखती है. नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को क्या फायदा पहुंचा? दूध के दाम बाजार में बढ़ गए हैं. दूध 70 रुपये लीटर तक पहुंच गया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास अवरुद्ध है. संडीला में समाजवादी सरकार में जो कारखाना लगा उसके बाद कौन उद्योग लगा? गंगा एक्सप्रेस-वे पता नहीं बन भी पाएगा या नहीं? इन्वेस्टर्स मीट पहले भी धोखा थी और अब भी धोखा है. स्नातक और शिक्षक खंड के निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव पर कहा कि भाजपा बेईमानी कर ले और बेईमानी की बधाई एक दूसरे को दें. यह पहला चुनाव नहीं है, इससे पहले भी ऐसे चुनाव हुए हैं. जिला पंचायत चुनाव में भी कीमत लगाई गई. ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में पर्चें नहीं भरने दिए गए. एमएलसी चुनाव में डीएम, एसपी और पुलिस प्रशासन चुनाव लड़ता रहा. मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया.
मुरादाबाद के पूर्व विधायक यीशु पंसारी की बेटी के शादी समारोह में जाते समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मीरगंज सिंधौली चौराहे पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. रामपुर बॉर्डर के लभारी नेशनल हाईवे पर महासचिव आजम खान ने स्वागत किया. अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है. आज़म खान साहब पर सब झूठे मुकदमे लगे हैं.अगर पुलिस के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी बन जाएंगे उनसे आप क्या न्याय की उम्मीद करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के लोग कागज लेकर घूमते हैं अगर कोई टाई पहने, सूट पहने दिख जाए उससे एमओयू कर लेते हैं. 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश तो जमीन पर पहुंचा नहीं अब न जाने तैयारी है कितने लाख करोड़ की. क्या यह जमीन पर पहुंचेगा? भाजपा जनता को धोखा दे रही है. मुझे याद है जिस समय बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड एक प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया गया था कंपनी जब भाग गई तो उस समय जिन अधिकारियों ने फैसला लिया था उन्हें जेल भेजा गया. अब क्या भाजपा एलआईसी और एसबीआई के अधिकारियों को जेल भेजेगी.
यह भी पढ़ें : World Cancer Day : कैंसर पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या चिंताजनक