आज और कल दशहरा
देश में आज और कल दशहरा मनेगा. कोरोना की वजह से कई जगह रावण दहन नहीं होगा. जहां दहन होगा, वहां भी रावण की ऊंचाई 90% तक कम रहेगी.
मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के कपाट खुलेंगे.
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट रविवार से भक्तों के लिए फिर खोल दिए जाएंगे. बाहर से आने वाले श्रद्धालु को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा. जबकि स्थानीय दर्शनार्थी के लिए पहचान पत्र के तौर आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. दर्शन के लिए 24 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
25 अक्टूबर से चलेगी भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 7 महीने बाद 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल होते हुए भोपाल पहुंचेगी.
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे
मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी. इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था.
नागपुर में RSS के मुख्यालय में विजयादशमी उत्सव पर मोहन भागवत का भाषण आज
दशहरे के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर नागपुर में शस्त्र पूजा की जाएगी. इस खास मौके पर आरएसएस में शस्त्र पूजा का विधान है. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस दौरान अपना संबोधन भी करेंगे.
राजस्थान में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर फैसला आज
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी में जुट गई है. स्कूलों को खोलने के लिए एसओपी तैयार कर ली गई है. सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय मीटिंग हुई, जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हिस्सा लिया.
IPL में बेंगलुरु-चेन्नई के बीच होगा मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दुबई में मैदान पर उतरेगी. इस बार हरे रंग की जर्सी पहनकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. यह उनके सालाना 'गो ग्रीन इनिशिएटिव' के तहत जर्सी का रंग एक मैच में ग्रीन होता है.
IPL में राजस्थान-मुंबई के बीच होगा मैच
सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद मुंबई इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना चाहेगी. वहीं राजस्थान की नज़रें अब भी अंक तालिका में थोड़ा ऊपर आने पर रहेंगी.