ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जहर खिलाकर मारने का आरोप, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज - गर्भवती बहन की जान

जानकीपुरम थाने में पति समेत ससुरालपक्ष के चार लोगों के खिलाफ नवविवाहिता की हत्या मुकदमा दर्ज किया गया है. नवविवाहिता के भाई का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति व उसके घरवालों ने जहर देकर गर्भवती बहन की जान ले ली.

म
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 11:53 AM IST

लखनऊ : जानकीपुरम इलाके में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Newly married woman died under suspicious circumstances) हो गई. मृतका पांच माह की गर्भवती भी थी. परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न हो पाने पर जहर देकर मारने का आरोप ससुरालपक्ष पर लगाया है. परिजनों की तहरीर पर जानकीपुरम पुलिस (Jankipuram Police) ने गुरुवार शाम पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ही जांच की बात कही है.

पुलिस के अनुसार बाराबंकी गढ़िया बाजार (Barabanki Gadhiya Bazar) निवासी विजय शुक्ला ने अपनी बहन विनीता मिश्रा (30) की शादी 14 माह पहले जानकीपुरम 60 फिटा रोड निवासी विनीत मिश्रा से की थी. मूलरूप से विनीत मिश्रा सीतापुर के हिंडौरा का रहने वाला है. शादी के बाद वह विनीता के साथ जानकीपुरम में रह रहा था. कुछ समय बाद ही विनीत कम दहेज लाने का आरोप लगाकर विनीता को परेशान करने लगा. विनीत अक्सर मकान बनवाने के लिए मायके से रुपये लाने को कहता था. इनकार करने पर उसने कई बार मारपीट भी की. बीते हफ्ते विनीता ने मायके से 20 हजार रुपये मंगा कर विनीत को दिए गए थे, लेकिन वह 50 हजार रुपये लाने का दबाव डाल रहा था.

विजय शुक्ला के मुताबिक बीते बुधवार दोपहर 1.30 बजे विनीत ने फोन कर विनीता की तबीयत खराब होने पर ट्रामा सेंटर लाने की बात कहकर फोन काट दिया. आननफानन वह ट्रामा सेंटर पहुंचे तो विनीता की मौत हो चुकी थी. डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी (DCP North SM Kasim Abdi) के मुताबिक भाई की तहरीर पर पति विनीत मिश्रा, देवर उदय मिश्रा, पिंटू बाजपेयी, रवीन्द्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ : जानकीपुरम इलाके में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Newly married woman died under suspicious circumstances) हो गई. मृतका पांच माह की गर्भवती भी थी. परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न हो पाने पर जहर देकर मारने का आरोप ससुरालपक्ष पर लगाया है. परिजनों की तहरीर पर जानकीपुरम पुलिस (Jankipuram Police) ने गुरुवार शाम पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ही जांच की बात कही है.

पुलिस के अनुसार बाराबंकी गढ़िया बाजार (Barabanki Gadhiya Bazar) निवासी विजय शुक्ला ने अपनी बहन विनीता मिश्रा (30) की शादी 14 माह पहले जानकीपुरम 60 फिटा रोड निवासी विनीत मिश्रा से की थी. मूलरूप से विनीत मिश्रा सीतापुर के हिंडौरा का रहने वाला है. शादी के बाद वह विनीता के साथ जानकीपुरम में रह रहा था. कुछ समय बाद ही विनीत कम दहेज लाने का आरोप लगाकर विनीता को परेशान करने लगा. विनीत अक्सर मकान बनवाने के लिए मायके से रुपये लाने को कहता था. इनकार करने पर उसने कई बार मारपीट भी की. बीते हफ्ते विनीता ने मायके से 20 हजार रुपये मंगा कर विनीत को दिए गए थे, लेकिन वह 50 हजार रुपये लाने का दबाव डाल रहा था.

विजय शुक्ला के मुताबिक बीते बुधवार दोपहर 1.30 बजे विनीत ने फोन कर विनीता की तबीयत खराब होने पर ट्रामा सेंटर लाने की बात कहकर फोन काट दिया. आननफानन वह ट्रामा सेंटर पहुंचे तो विनीता की मौत हो चुकी थी. डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी (DCP North SM Kasim Abdi) के मुताबिक भाई की तहरीर पर पति विनीत मिश्रा, देवर उदय मिश्रा, पिंटू बाजपेयी, रवीन्द्र पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध का ऐतराज करने पर पत्नी को घर से भगाया, दहेज कम मिलने पर दिया तलाक, केस दर्ज

Last Updated : Dec 30, 2022, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.