लखनऊ: योगी सरकार पार्ट 2.0 में मंत्रालय के बंटवारे के बाद सभी कैबिनेट एवं राज्यमंत्री अपने-अपने जनपद को लौट रहे हैं. मंत्री पद की शपथ लेकर अपने घर लौट रहे नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. प्रदेश भर में यह नजारा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के जिन-जिन जिलों के नेताओं को योगी सरकार में स्थान मिला है. उनके यहां की जनता में खुशी का माहौल है.
सहारनपुर में मंत्रियों का हुआ स्वागत
राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे जशवंत सैनी और देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत हुआ. हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थकों ने रेलवे स्टेशन पर ही जोरदार स्वागत किया. उसके बाद शहर के मुख्य मार्गो पर जगह-जगह दोनों मंत्रियों का स्वागत किया गया. बता दें कि योगी सरकार पार्ट 2.0 में जिले के 2 नेताओं को राज्यमंत्री बनाया गया है. जिनमें देवबंद विधायक बृजेश सिंह और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जशवंत सैनी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
बागपत में सड़कों पर हुई पुष्प वर्षा
प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद बडौत से बीजेपी विधायक कृष्णपाल मलिक पहली बार गृह जनपद बागपत पहुंचे. बागपत पहुंचते ही बीजेपी समर्थकों एवं क्षेत्र की जनता ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राजमंत्री केपी मलिक पर जबरदस्त फूलों की वर्षा हुई. इसके बाद मंत्री ने रोड शो निकालकर समर्थकों का अभिवादन किया.
इसे पढ़ें- खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए दिया ये सुझाव