लखनऊ: राजधानी में तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी से पूर्व तक दो लेन नवनिर्मित उपरिगामी सेतु का नाम लालजी टंडन सेतु किए जाने की अधिसूचना उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है.
लगाए जाएंगे आकर्षक बोर्ड
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व में ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इस मार्ग पर बडे़ और आकर्षक बोर्ड लगाए जाएं, जिस पर लालजी टंडन का नाम सहित पूरा विवरण अंकित कराया जाए. जन सूचना अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शहर में तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी से पूर्व तक दो लेन नवनिर्मित उपरिगामी पुल का नामकरण पूर्व सांसद लालजी टंडन के नाम से किए जाने की आवश्यक अधिसूचना लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी की गई है.
पढ़े: कुंवर मानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
जाम से मिला छुटकारा
इन दोनों सेतु के निर्माण हो जाने से शहर की जनता को बड़ी सहूलियत मिली है. लोगों को जाम से छुटकारा तो मिला ही है. साथ ही हजरतगंज तक जाने में समय की बचत भी हो रही है. इस रोड पर पहले हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. इससे लोगों को समय के साथ ही ईंधन का नुकसान उठाना पड़ता था. पुल के बन जाने से इस तरह की समस्या दूर हो गई है.