लखनऊ: थाना चिनहट अंतर्गत लव लाई गांव में काशीराम कॉलोनी में सड़क के किनारे पर एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
- पूरे मामले पर इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार ने जानकारी दी है.
- उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि काशीराम योजना के पास सड़क पर नवजात की बॉडी पड़ी है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार करा दिया है.
- उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह नवजात करीब 5 से 6 महीने का है.
- देखने में यह भ्रूण हत्या का मामला लग रहा है.
- फिलहाल इस संबंध में अन्य जानकारियां पुलिस जुटा रही है.