लखनऊ : प्रदेश में संस्कृति विभाग ने अधीन विभिन्न स्वायत्तशासी संस्थाओं में रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी है. संस्थाओं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य चयनित किए गए हैं. राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्य लखनऊ से श्रीकांत शुक्ला, गौतमबुद्ध नगर से शिखा खरे, आगरा से नीलू शर्मा और वाराणसी से विशाल कृष्ण को बनाया गया है. लखनऊ से राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्य श्रीकांत शुक्ला से खास बातचीत में उन्होंने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों के साथ-साथ युवाओं को बड़े मंच प्रदान करने का मौका मिलेगा.
श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि संस्थान में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया जाता है, इसमें 4 सदस्य होते हैं. मुख्यमंत्री योगी द्वारा उन्हें लखनऊ से नियुक्त किया गया. इसमें वो बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करेंगे. इस टीम में अच्छे कलाकार और गुणी लोग हैं, इसका नाम राष्ट्रीय कथक संस्थान जरूर है, लेकिन इसमें अभी तबला, गायन की भी क्लासेस चलती हैं. इसमें प्रादेशिक कार्यक्रम व नृत्य नाटिकाओं का आयोजन भी होता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहेगा कि इस बार युवाओं को मोटिवेट करें, साथ ही उनको बड़े-बड़े मंचों का अवसर प्रदान करने का मौका मिले.
2018 में मिला था सम्मान
श्रीकांत शुक्ला को वर्ष 2018 में अकादमी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. बता दें श्रीकांत शुक्ला ने 7 साल की उम्र से उस्ताद अजीम खान से ढोलक और नाल की तालीम लेना शुरू किया था. इसके बाद पं. मुकुंद भाले से तबला सीखा और आगे चलकर इन्हीं के निर्देशन में पीएचडी भी की. उस्ताद इलमास हुसैन, उस्ताद अफाक हुसैन खां से भी तालीम ली. मौजूदा समय में श्रीकांत ऑल इंडिया रेडियो में बी ग्रेड के आर्टिस्ट हैं.
इनकी भी हुई नियुक्ति
भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष पद पर दोबारा गोरखपुर के रविशंकर खरे को चुना गया था. लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रस्तोगी, मेरठ की नीता गुप्ता, बांदा के देव दिन पाल, प्रयागराज के अतुल द्विवेदी और आजमगढ़ के प्रोफेसर शिवनाथ राम नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं.