लखनऊ: तेलंगाना में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक यूपी भाजपा के लिए बहुत खास होगी. यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अंतिम बार बतौर अध्यक्ष भाग लेंगे. इस बैठक के कुछ दिनों बाद भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.
स्वतंत्र देव सिंह पिछले तीन बार से लगातार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. अंतिम बार वह राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. यह बैठक 2 और 3 जून को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होगी. होटल नोवा टेल में होने वाली इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
बैठक में पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी के 300 वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति में बतौर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेने का यह अंतिम मौका होगा. इसके बाद चार-पांच जुलाई तक यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि अब वह समय आ गया है कि जब प्रदेश में भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाए. इसे लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सहमति भी बन चुकी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद किसी भी समय नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है.
सूत्रों का कहना है कि बहुत संभव है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश से कोई ब्राह्मण चेहरा भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष हो. इसी अध्यक्ष के सहारे भाजपा 2024 में लोकसभा चुनाव को लड़ेगी. बता दें कि भाजपा ने इससे पहले 2014 का लोकसभा चुनाव ब्राह्मण अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ा था. तब लक्ष्मीकांत बाजपेई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब भाजपा ने यूपी में 73 सीटें जीतीं थीं. इस बार भाजपा 80 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप