लखनऊ : कोरोना से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है. राज्य में नया गुरुवार को रिकॉर्ड बना. यहां कुल 28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग गई हैं. जो कि देश में सर्वाधिक हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 15 से अधिक 18 साल से कम के डेढ़ करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जो 85 फीसद के करीब है. जबकि 18 लाख 50 हजार से अधिक किशोरों को दूसरी डोज लगी है. किशोरों का तीन जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ था और इसके 28 दिन के बाद दूसरी डोज भी लग जाती है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सभी किशोरों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन हो सकेगा.
ऑन द स्पॉट हुए पंजीकरण
यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें लोगों को दूसरी डोज लगाई जा रही है. इतना ही नहीं फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है और साथ ही मौके पर ही लोगों का पंजीकरण उन्हें कोरोना का टीका लग रहा है. सोमवार को 14,091 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 14,026 सरकारी व 65 निजी केंद्र बनाए गए है.
यह भी पढ़ें- फैमिली कोर्ट में रोजाना दर्ज हो रहे 50 केस, सालों से पेडिंग हैं हजारों केस
20.90 लाख को बूस्टर डोज
राज्य में दस जनवरी को बूस्टर डोज लगना शुरू हुआ था. पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 लाख 90 हजार पार के बूस्टर डोज लग चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप