ETV Bharat / state

पूर्वांचल को रेलवे की सौगात: मऊ से दोहरीघाट तक नई रेल सेवा को मंज़ूरी, पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी - रेलवे की खबर हिंदी में

पूर्वांचल को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. मऊ से दोहरीघाट तक नई रेल सेवा को मंजूरी मिल गई है. पीएम मोदी 18 दिसंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:10 AM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए अब भारतीय रेलवे लगातार उन इलाकों में ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है, जहां पर ट्रेनें कम हैं और यात्रियों की संख्या ज्यादा है. पूर्वांचल के यात्रियों पर अब रेलवे का खास फोकस है इसीलिए रेल मंत्री ने पूर्वांचल के मऊ को एक और नई रेल सेवा की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मऊ से दोहरीघाट तक के लिये एक छह दिवसीय ट्रेन के संचालन को सहमति दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय रेलमंत्री ने मंत्री फोन करके दी है.




रेल मंत्रालय ने मऊ से दोहरीघाट तक के लिये नई रेल सेवा को मंजूरी दे दी है. इसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसम्बर को मऊ के दोहरीघाट स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से करेंगे. उद्घाटन के बाद इस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जायेगा. पिछले माह 22 नवंबर को मऊ से मुम्बई तक के लिये एक ट्रेन का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया था, जिसका 16 दिसंबर से नियमित संचालन भी शुरू हो गया है.


प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर जानकारी देते प्रधानमंत्री, रेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. मंत्री का कहना है कि मऊ सहित पूर्वांचल को देश के अन्य राज्यों के साथ रेल सुविधा से भरपूर जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है. इसके लिये रेल मंत्रालय से लगातार संपर्क में हूं. 22 नवंबर को मऊ से मुम्बई तक के लिये शुरू की गई नई ट्रेन का नियमित संचालन अब शुरू हो गया है. रेल मंत्री ने मेरे व्यक्तिगत अनुरोध पर मऊ से दोहरीघाट की नई रेल सेवा की भी मंज़ूरी दे दी है. इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन (रविवार से शुक्रवार) होगा. यह ट्रेन मऊ से इंदारा, कोपा, घोसी, अमिला, मोरादपुर होते हुए दोहरीघाट पहुंचेगी. मंत्री ने एक्स में लिखा ‘शब्द नहीं हैं धन्यवाद के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को.

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से मऊ सहित पूर्वांचल को रेल सुविधा से जोड़ने का प्रयास सफल हो रहा है जिससे पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी. यात्री सुविधा के साथ ही मऊ और पूर्वांचल से वस्त्र, कृषि उत्पाद, खाद्य और अन्य सामग्रियों का परिवहन भी सुगम होगा, जिससे व्यापार और उद्योग में सुधार होगा. इस ट्रेन से नौकरी करने वाले, व्यापारी और किसानों को विशेष लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से; कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए अब भारतीय रेलवे लगातार उन इलाकों में ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है, जहां पर ट्रेनें कम हैं और यात्रियों की संख्या ज्यादा है. पूर्वांचल के यात्रियों पर अब रेलवे का खास फोकस है इसीलिए रेल मंत्री ने पूर्वांचल के मऊ को एक और नई रेल सेवा की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मऊ से दोहरीघाट तक के लिये एक छह दिवसीय ट्रेन के संचालन को सहमति दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय रेलमंत्री ने मंत्री फोन करके दी है.




रेल मंत्रालय ने मऊ से दोहरीघाट तक के लिये नई रेल सेवा को मंजूरी दे दी है. इसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसम्बर को मऊ के दोहरीघाट स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से करेंगे. उद्घाटन के बाद इस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जायेगा. पिछले माह 22 नवंबर को मऊ से मुम्बई तक के लिये एक ट्रेन का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया था, जिसका 16 दिसंबर से नियमित संचालन भी शुरू हो गया है.


प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर जानकारी देते प्रधानमंत्री, रेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. मंत्री का कहना है कि मऊ सहित पूर्वांचल को देश के अन्य राज्यों के साथ रेल सुविधा से भरपूर जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है. इसके लिये रेल मंत्रालय से लगातार संपर्क में हूं. 22 नवंबर को मऊ से मुम्बई तक के लिये शुरू की गई नई ट्रेन का नियमित संचालन अब शुरू हो गया है. रेल मंत्री ने मेरे व्यक्तिगत अनुरोध पर मऊ से दोहरीघाट की नई रेल सेवा की भी मंज़ूरी दे दी है. इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन (रविवार से शुक्रवार) होगा. यह ट्रेन मऊ से इंदारा, कोपा, घोसी, अमिला, मोरादपुर होते हुए दोहरीघाट पहुंचेगी. मंत्री ने एक्स में लिखा ‘शब्द नहीं हैं धन्यवाद के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को.

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से मऊ सहित पूर्वांचल को रेल सुविधा से जोड़ने का प्रयास सफल हो रहा है जिससे पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी. यात्री सुविधा के साथ ही मऊ और पूर्वांचल से वस्त्र, कृषि उत्पाद, खाद्य और अन्य सामग्रियों का परिवहन भी सुगम होगा, जिससे व्यापार और उद्योग में सुधार होगा. इस ट्रेन से नौकरी करने वाले, व्यापारी और किसानों को विशेष लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से; कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट प्लान

ये भी पढ़ेंः Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.