लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से मासिक पास के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर काफी मायने रखती है. अगर कोई व्यक्ति रोडवेज बसों से नई एमएसटी बनवाकर सफर करना चाहता है, तो इस समय नई एमएसटी जारी ही नहीं की जा रही है. इसके पीछे वजह है बैंक का हाथ खींच लेना. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक के साथ रोडवेज के एमएसटी स्मार्ट कार्ड जारी होते हैं, लेकिन पिछले काफी दिनों से आईसीआईसीआई बैंक ने फार्म देना ही बंद कर दिया है. इसके चलते नए मासिक पास जारी ही नहीं किए जा रहे हैं. हालांकि रीचार्ज और रिनुअल की व्यवस्था पहले ही की तरह चल रही है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमएसटी काउंटरों पर इन दिनों पुरानी एमएसटी रिचार्ज की जा रही है. साथ ही उसका नवीनीकरण भी किया जा रहा है, लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति नई एमएसटी बनवाना चाहता है तो इन काउंटरों पर नई एमएसटी जारी नहीं हो पा रही है. इसकी वजह है आईसीआईसीआई बैंक से एमएसटी जारी करने के लिए जो फार्म मिलता है वह फार्म बैंक ने देने बंद कर दिए हैं. इससे लोग नई एमएसटी नहीं बनवा पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
लखनऊ समेत प्रदेश भर में हजारों लोगों को दिक्कत हो रही है. हालांकि रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि अब किसी बैंक के बजाय रोडवेज खुद ही जल्द एमएसटी जारी करने के स्वयं की व्यवस्था शुरू करेगा. ऐसे में अब जब नई व्यवस्था लागू हो जाएगी तब ही कोई भी व्यक्ति रोडवेज बस की नई एमएसटी बनवा सकेगा. राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से ही रोज दर्जनों नई एमएसटी जारी होती थीं. लखनऊ रीजन की बात की जाए तो यह संख्या लगभग एक हजार के करीब थी.