लखनऊः यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर SI और ASI की नई मेरिट लिस्ट जारी की गई है. इसी के साथ नया रिजल्ट भी घोषित किया गया है. इससे पहले लिखित परीक्षा में चयनित 4563 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था. लेकिन सफल न होने के कारण भर्ती बोर्ड ने दोबारा 4287 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया है. 4 और 5 दिसंबर को सब इंस्पेक्टर रैंक के 1329 पदों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा हुई थी.
उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं नई मेरिट लिस्ट भी देखी जा सकती है.
UP Police SI Result 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एसआई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर पहुंचें और अपनी डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
इसे भी पढ़ें- बिजली संकट: कोयला ढुलाई में आयेगी तेजी, सरकार ने रद्द कीं 657 ट्रेनें
20, 21 मई को होगा डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 20 व 21 मई को बुलाया है. डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट जोनल मुख्यालय, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ व बरेली में आयोजित होगी.