लखनऊ : राजधानी लखनऊ में स्कूलों को लेकर भी जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार का आदेश जारी किया है. नए आदेश के तहत कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी. ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर विद्यालय में अवकाश रहेगा. जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं सिर्फ वही विद्यालय ही खुलेंगे. जिन विद्यालयों में एग्जाम चल रहे हैं उन विद्यालयों को विशेष प्रबंध करने होंगे जिससे छात्रों को ठंड से समस्या न हो. क्लास में ठंड से बचाव के लिए हीटर लगाएं जाएं. विद्यार्थियों की यूनिफार्म बाध्यता समाप्त की जाएगी. ड्रेस से इतर गर्म कपड़े पहन कर विद्यार्थी स्कूल आ सकते हैं.
बता दें, जनवरी के शुरुआती दिनों में मौसम विभाग की ओर से शीतलहर को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की थी. इसके बाद एक बार फिर से लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से अवकाश को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं. नए साल की शुरुआत से लगातार राजधानी लखनऊ में शीत लहर का प्रकोप था. हालांकि, बुधवार दोपहर को धूप खिलने से मौसम में कुछ राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम के दौरान कड़ाके की ठंड जारी है. ऐसे में यह मौसम स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए चुनौती बना हुआ है. इसी बीच लखनऊ डीएम की ओर से विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग अवकाश हुआ निर्देश जारी किए गए हैं.
इससे पहले रविवार को लखनऊ डीएम ने निर्देश जारी किया था कि कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।. कक्षा 9 से लेकर 12 तक वह विद्यालय जिनमें प्री बोर्ड यह प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं है 11 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. जिन विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था नहीं होगी वहां पर अवकाश रहेगा. कक्षा 9 से 12 तक के वह विद्यालय जिनमें प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम हैं. वे विद्यालय खास व्यवस्थाओं के साथ खोले जा सकते हैं. ऐसे विद्यालय सुबह 10 से दोपहर 2:00 बजे तक खुल सकेंगे.
यह भी पढ़ें : सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन से कतरा रहे बसपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा विरोध पर जेल भेज देती है सरकार