लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय केंद्रीय सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश गुरुवार को जारी किए गए हैं. तबादला सूची में कई नाम ऐसे हैं जिन्हें पहले से स्थानांतरित किया गया था, लेकिन अब पुराने आदेश में संशोधन जोड़ा गया है.
उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह के तबादला आदेश में परिवर्तन करते हुए उन्हें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में परीक्षा नियंत्रक के तौर पर तैनात किया गया है. इससे पहले उन्हें 26 जून को आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय में कुलसचिव पद पर तैनात किया गया था, लेकिन अब इसे बदल दिया गया.
इसी तरह सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय में कुलसचिव बनाए गए राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में परीक्षा नियंत्रक के तौर पर नई तैनाती की गई है.
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी लखनऊ में परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में परीक्षा नियंत्रक, ललित कुमार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से परीक्षा नियंत्रक ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विस्तार लखनऊ के पद पर भेजा गया है.
इससे पहले उन्हें 8 मार्च को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद से डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में परीक्षा नियंत्रक पद पर तबादला किया गया था, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. इसी तरह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में परीक्षा नियंत्रक के पद पर भेजे गए नरेंद्र कुमार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर में परीक्षा नियंत्रक पद पर नई तैनाती दी गई है.