लखनऊः राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार शाम को 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें से दो मुंबई से आए हुए प्रवासी मजदूर हैं. एक मरीज गोमतीनगर के विशाल खंड क्षेत्र में और एक निशातगंज में मिला है. इन सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा था.
60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. बाकी अन्य मरीजों को राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है. राजधानी लखनऊ में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 331 हो गई है और अब तक राजधानी लखनऊ में 264 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से दो की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 61 है.