लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस को जल्द ही 18 नए आईपीएस अधिकारी मिलने वाले हैं. बैच 2016-17 के 18 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद यह सभी आईपीएस अधिकारी एसपी के पद पर तैनात होंगे. 23 अगस्त को हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद इन्हें जिले में तैनात किया जाएगा.
जानें, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- धवल जयसवाल- एसपी, मेरठ
- मोहम्मद मुस्ताक- एसपी, वाराणसी
- सोनम कुमार, एएसपी, लखनऊ
- अभिषेक वर्मा- एसपी, बरेली
- दीपक- एएसपी, मुरादाबाद
- शुभम पटेल- एएसपी, अलीगढ़
- अर्पित विजयवर्गीय- एएसपी, सहारनपुर
- केवी अशोक- एएसपी, झांसी
- दीक्षा शर्मा- एसपी, मुजफ्फरनगर
- इराज राजा- एसपी, फिरोजाबाद
- केशव कुमार- एसपी, गाजियाबाद
- कुलदीप सिंह- एसपी, शाहजहांपुर
- निपुण अग्रवाल- एसपी, अयोध्या
- श्रद्धा नरेंद्र पांडे- एसपी, नोएडा
- सत्यजीत गुप्ता- एएसपी, रामपुर
- सौरभ दीक्षित- एसपी, आगरा
- एसएम कासिम- एसपी, लखनऊ
- आदित्य लांगहे- एसपी मुरादाबाद
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी रूस के लिए आज होंगे रवाना, यूपी के 50 उद्यमी भी रहेंगे साथ
यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रदर्शन कर रहे सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज, कई घायल