बांदा: जिले में एक वृद्ध की गला घोटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. वृद्ध के ही भांजे पर हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि वृद्ध के साथ घर में सिर्फ भांजा ही रहता था और जमीनी विवाद को लेकर भांजे ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जमीन को लेकर अक्सर वृद्ध का अपने भांजे से विवाद होता रहता था.
टना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बांदा में हत्या के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में भांजे को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
मटौंध क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में हुई वारदात: बता दें कि पूरा मामला शुक्रवार को मटौंध क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव से सामने आया है. जहां शुक्रवार को गांव के रहने वाले 70 साल के भवानीदीन वर्मा का शव सदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में पड़ा मिला. सूचना पर एसपी अभिनंदन पुलिस बल, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही घटना की जांच पड़ताल की.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि वृद्ध अविवाहित था और वह अपने भांजे नीतू के साथ अकेले रहता था. पुलिस की जांच से प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने आई है. वहीं घटना के बाद से नीतू मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने उसे गांव के ही पास से हिरासत में ले लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्रथम दृष्टया भांजे के द्वारा हत्या करने की बात आई सामने: घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी मिली थी. हम लोग मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की. पाया गया है कि भवानीदीन वर्मा के साथ उसका भांजा रहता था.
अक्सर इनका आपस में जमीन को लेकर विवाद होता रहता था. भांजे के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसी प्रथम दृष्टया हमारी जांच में बात सामने निकल कर आई है. वहीं घटना के बाद भांजा फरार हो गया था. हमने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आगे जांच में जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UPCC की नई कमेटी में जगह पाने की होड़, महिलाओं-युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी संभव