ETV Bharat / state

अमौसी एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बड़ी चूक, बैंकॉक से आए यात्रियों को बिना जांच किए बाहर निकाला - अमौसी एयरपोर्ट पर अधिकारियों की लापरवाही

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. बैंकॉक से आए 13 यात्रियों को बिना जांच के ही बाहर निकाल दिया गया.

अमौसी एयरपोर्ट
अमौसी एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 2:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से फिर एक चूक हो गई. हुआ यह कि बैंकॉक से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के 13 यात्रियों को टर्मिनल 2 बिल्डिंग से बिना कोई जांच किए ही बाहर निकाल दिया गया. उनकी ना तो इमीग्रेशन जांच हुई और ना ही कस्टम जांच की गई. बाद में कई घंटे बाद भनक लगने पर फोन कर सभी यात्रियों को एयरपोर्ट बुलाया गया. इसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल वन बिल्डिंग में इमीग्रेशन और कस्टम जांच कर पुनः रवाना कर दिया गया.

एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे बैंकॉक से थाई एयर एशिया की इंटरनेशनल फ्लाइट चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची और उसके ठीक 5 मिनट बाद 6:35 बजे बेंगलुरु से एयर एशिया की उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान बरती गई लापरवाही के चलते थाई एयर एशिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान से उतरे 13 यात्रियों को बस चालक द्वारा बस में बैठाकर एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल वन बिल्डिंग की बजाए उन्हें डोमेस्टिक टर्मिनल 2 बिल्डिंग में पहुंचा दिया गया.

बताते चलें कि डोमेस्टिक टर्मिनल टू बिल्डिंग से घरेलू विमान के ही यात्रियों का आना-जाना रहता है. इसकी वजह से इन 13 यात्रियों की कस्टम और इमीग्रेशन जांच नहीं हुई. बल्कि उन्हें बिना किसी जांच के बाहर जाने दिया गया. काफी देर बाद जब जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो आनन-फानन सभी 13 यात्रियों को फोन के माध्यम से वापस एयरपोर्ट बुलाया गया. इसके बाद रात करीब 11 बजे सभी 13 यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 बिल्डिंग में बाकायदा इमीग्रेशन और कस्टम जांच की गई. इसके बाद उन्हें जाने दिया गया.

अभी हाल में ही एक युवक सिक्योरिटी एजेंसी को धता बताते हुए एयरपोर्ट रनवे तक पहुंच कर विमान की फोटो खींचते समय पकड़ा गया था. इसके बाद सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हुई थी. इसमें सुरक्षाकर्मियों की जांच भी हो रही है. इसके बावजूद एयरपोर्ट पर फिर से तूल पकड़ने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें: टला बड़ा हादसाः प्रचंड गर्मी से फैल गई रेल की पटरी, गुजर गई ट्रेन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से फिर एक चूक हो गई. हुआ यह कि बैंकॉक से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के 13 यात्रियों को टर्मिनल 2 बिल्डिंग से बिना कोई जांच किए ही बाहर निकाल दिया गया. उनकी ना तो इमीग्रेशन जांच हुई और ना ही कस्टम जांच की गई. बाद में कई घंटे बाद भनक लगने पर फोन कर सभी यात्रियों को एयरपोर्ट बुलाया गया. इसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल वन बिल्डिंग में इमीग्रेशन और कस्टम जांच कर पुनः रवाना कर दिया गया.

एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे बैंकॉक से थाई एयर एशिया की इंटरनेशनल फ्लाइट चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची और उसके ठीक 5 मिनट बाद 6:35 बजे बेंगलुरु से एयर एशिया की उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान बरती गई लापरवाही के चलते थाई एयर एशिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान से उतरे 13 यात्रियों को बस चालक द्वारा बस में बैठाकर एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल वन बिल्डिंग की बजाए उन्हें डोमेस्टिक टर्मिनल 2 बिल्डिंग में पहुंचा दिया गया.

बताते चलें कि डोमेस्टिक टर्मिनल टू बिल्डिंग से घरेलू विमान के ही यात्रियों का आना-जाना रहता है. इसकी वजह से इन 13 यात्रियों की कस्टम और इमीग्रेशन जांच नहीं हुई. बल्कि उन्हें बिना किसी जांच के बाहर जाने दिया गया. काफी देर बाद जब जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो आनन-फानन सभी 13 यात्रियों को फोन के माध्यम से वापस एयरपोर्ट बुलाया गया. इसके बाद रात करीब 11 बजे सभी 13 यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 बिल्डिंग में बाकायदा इमीग्रेशन और कस्टम जांच की गई. इसके बाद उन्हें जाने दिया गया.

अभी हाल में ही एक युवक सिक्योरिटी एजेंसी को धता बताते हुए एयरपोर्ट रनवे तक पहुंच कर विमान की फोटो खींचते समय पकड़ा गया था. इसके बाद सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हुई थी. इसमें सुरक्षाकर्मियों की जांच भी हो रही है. इसके बावजूद एयरपोर्ट पर फिर से तूल पकड़ने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें: टला बड़ा हादसाः प्रचंड गर्मी से फैल गई रेल की पटरी, गुजर गई ट्रेन

Last Updated : Jun 19, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.