लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का पहले चरण का तीसरा फेज गुरुवार को शुरू हो गया. राजधानी के विभिन्न हॉस्पिटलों में टीकाकरण किया जा रहा है. गुरुवार को सरोजनी नगर स्वास्थ्य केंद्र पर दो टीमों द्वारा 125 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए मानक के अनुसार वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम, ऑब्जरवेशन रूम, इमरजेंसी की अलग-अलग व्यवस्था न होने पर एडीएम प्रशासन राम अरज यादव ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया.
सरोजनी नगर सामुदायिक केंद्र पर टीकाकरण का काम सुबह 10 बजे से शुरू किया गया. इस दौरान वेरिफिकेशन के बाद सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर स्वास्थ्यकर्मी बृजेश कुमार को पहला टीका लगाया गया.
एडीएम ने लगाई फटकार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए जो मानक और गाइडलाइन स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की थी, उसके अनुसार तैयारियां नहीं की गईं. आधी-अधूरी तैयारियों के बीच टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हुआ. इसी दौरान जांच करने पहुंचे एडीएम प्रशासन राम अरज यादव ने मानक के अनुसार व्यवस्थाएं न होते देख चिकित्सा अधीक्षक अंशुमन श्रीवास्तव को फटकार लगाई.
एक रूम में चल रहे थे दो काम
वेटिंग रूम में बिना किसी पार्टीशन के ही टीकाकरण का काम चल रहा था. साथ ही पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्यकर्मी भी वहां पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद ऑब्जरवेशन रूम और इमरजेंसी रूम को भी टीकाकरण के रूम से दूर एक ही हॉल में बनाया गया था. ऑब्जरवेशन रूम को इमरजेंसी रूम से अलग न बनाए जाने पर एडीएम ने चिकित्सा अधिकारी को इमरजेंसी वार्ड अलग करने के लिए निर्देशित किया.
रजिस्टर की व्यवस्था नहीं
ऑब्जरवेशन रूम में आने वाले लोगों के नाम-पता नोट करने के लिए रजिस्टर की व्यवस्था नहीं थी. कागज के पन्नों पर नाम-पता नोट किया जा रहा था. यह देखकर एडीएम ने रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए और सामुदायिक केंद्र पर वैक्सीनेशन को लेकर प्रचार-प्रसार न मिलने पर भी नाराजगी जताई. स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन राम अरज यादव ने बताया कि टीकाकरण का कार्य चल रहा है. सरोजिनी नगर स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ दिक्कतें हैं, जिन्हें अधीक्षक से कहकर दूर कराया जा रहा है.