ETV Bharat / state

29 अक्टूबर को जारी होगी नीट यूजी फर्स्ट काउंसलिंग की मेरिट - UP NEET UG 2022

यूपी नीट यूजी 2022 की पहली काउंसलिंग की मेरिट (UP NEET UG counseling 2022) 29 अक्टूबर को जारी होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:58 PM IST

लखनऊ: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2022 (UP NEET UG counseling 2022) की प्रक्रिया शुरू हो गया है. यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद 29 अक्टूबर को पहली राज्य स्तरीय मेरिट जारी होगी. इस मेरिट लिस्ट के अनुसार फाइनल सीट अलाटमेंट रिजल्ट 4 और 5 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा. जो अभ्यर्थी यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं 7 से 11 नवंबर तक अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

2 हजार रुपए पंजीकरण फीस देकर काउंसलिंग में हो सकते हैं शामिल

नीट यूजी 2022 की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 2000 रुपये पंजीकरण फीस देना होगा. इसके बाद काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए 30 हजार रुपये गवर्नमेंट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए, 2 लाख रूपये प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए और 1 लाख प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराना होगा. डीजीएमई की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन मान होगा. नीट यूजी एग्जाम में प्रदेश में करीब 110000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्वालीफाई किया है. इनमें से 35 गवर्नमेंट कॉलेजों में 4303 सीट और प्राइवेट के 32 कॉलेजों में 4750 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होंगे. इसके अलावा 3 सरकारी कॉलेजों में 300 और प्राइवेट 24 कॉलेजों के 2600 सीटों पर बीडीएस के एडमिशन होंगे.

पूरे प्रदेश में 22 नोडल सेंटर बनाया गया

जारी सूचना के अनुसार काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराते समय अभ्यर्थियों को जारी किए गए 22 नोडल सेंटर में से किसी एक का चयन करना होगा. जहां पर रजिस्ट्रेशन के बाद जाकर अभ्यर्थियों को अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व आगे की प्रक्रिया पूरी करानी होगी.

इनको बनाया गया नोडल सेंटर

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई मेडिकल कॉलेज, कानपुर मेडिकल कॉलेज, आगरा मेडिकल कॉलेज, मेरठ मेडिकल कॉलेज, झांसी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, बांदा मेडिकल कॉलेज, बदायूं मेडिकल कॉलेज, अयोध्या मेडिकल कॉलेज, बस्ती मेडिकल कॉलेज, बहराइच मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा को नोडल सेंटर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी नीट काउंसलिंग शुरू, MBBS के साथ-साथ बढ़ी MD-MS की सीटें

लखनऊ: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2022 (UP NEET UG counseling 2022) की प्रक्रिया शुरू हो गया है. यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद 29 अक्टूबर को पहली राज्य स्तरीय मेरिट जारी होगी. इस मेरिट लिस्ट के अनुसार फाइनल सीट अलाटमेंट रिजल्ट 4 और 5 नवंबर 2022 को घोषित किया जाएगा. जो अभ्यर्थी यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं 7 से 11 नवंबर तक अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

2 हजार रुपए पंजीकरण फीस देकर काउंसलिंग में हो सकते हैं शामिल

नीट यूजी 2022 की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 2000 रुपये पंजीकरण फीस देना होगा. इसके बाद काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए 30 हजार रुपये गवर्नमेंट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए, 2 लाख रूपये प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए और 1 लाख प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कराना होगा. डीजीएमई की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन मान होगा. नीट यूजी एग्जाम में प्रदेश में करीब 110000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्वालीफाई किया है. इनमें से 35 गवर्नमेंट कॉलेजों में 4303 सीट और प्राइवेट के 32 कॉलेजों में 4750 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होंगे. इसके अलावा 3 सरकारी कॉलेजों में 300 और प्राइवेट 24 कॉलेजों के 2600 सीटों पर बीडीएस के एडमिशन होंगे.

पूरे प्रदेश में 22 नोडल सेंटर बनाया गया

जारी सूचना के अनुसार काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराते समय अभ्यर्थियों को जारी किए गए 22 नोडल सेंटर में से किसी एक का चयन करना होगा. जहां पर रजिस्ट्रेशन के बाद जाकर अभ्यर्थियों को अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व आगे की प्रक्रिया पूरी करानी होगी.

इनको बनाया गया नोडल सेंटर

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई मेडिकल कॉलेज, कानपुर मेडिकल कॉलेज, आगरा मेडिकल कॉलेज, मेरठ मेडिकल कॉलेज, झांसी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, बांदा मेडिकल कॉलेज, बदायूं मेडिकल कॉलेज, अयोध्या मेडिकल कॉलेज, बस्ती मेडिकल कॉलेज, बहराइच मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा को नोडल सेंटर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी नीट काउंसलिंग शुरू, MBBS के साथ-साथ बढ़ी MD-MS की सीटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.