लखनऊ: देश भर में 13 सितंबर को नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया. नीट परीक्षा के मद्देनजर राज्यों ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों के साथ परिवहन में ढील दी है. लखनऊ में कोऑर्डिनेटर अवनी कमल की ओर से कोविड-19 महामारी के बीच नीट परीक्षा 2020 को सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए. नीट (नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के लिए राजधानी में 72 केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 36 हजार नीट परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. परीक्षा के लिए केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से प्रवेश शुरू हो गया.
परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाए रखने के साथ ही शारीरिक दूरी बनाते हुए कमरों में प्रवेश किया. वहीं कई परीक्षार्थियों ने चेहरे पर फेस शिल्ड भी लगाई हुई थी. पहली पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 12 बजे से अभ्यर्थियों ने प्रवेश शुरू किया. सभी परीक्षार्थियों का गेट पर थर्मल स्कैनिंग की गई. केंद्रों पर परीक्षार्थियों को स्वयं प्रमाणित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी अपने साथ लाना था. इसके अलावा सभी परीक्षार्थी हैंड सैनिटाइजर भी साथ लेकर आए थे.
कोरोना से बचाव के खास इंतजाम
परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था. परीक्षा की स्थिति को लेकर कोऑर्डिनेटर अवनी कमल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया गया है. नीट परीक्षा का आयोजन टीसीएस करवा रही है. 12 बजे से आईआईएम स्थित केंद्रीय विद्यालय के बाहर परीक्षार्थियों की एंट्री के समय कोविड से बचाव के लिए पूरे प्रोटोकॉल नियम के तहत प्रवेश दिया गया.
राजधानी में परीक्षा आयोजन के दौरान परीक्षार्थियों ने केंद्र के अंदर थर्मल स्कैंनिग और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से होते हुए प्रवेश किया. केंद्रों पर प्रति कमरे में 12 से 13 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बिठाए जा रहे हैं. वहीं सीतापुर रोड स्थित नीट परीक्षा केंद्र बीएन ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉलेज के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.