ETV Bharat / state

लॉकडाउन में NDA भर्ती परीक्षा,छूटे अभ्यर्थियों के पसीने - National Defence Academy

कोरोना संक्रमण के बीच देश भर के विभिन्न शहरों में रविवार को एनडीए की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. ये एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की गई. लखनऊ में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ठप रही, ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वहां से वापस जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कोरोना संक्रमण के बीच एनडीए भर्ती परीक्षा
कोरोना संक्रमण के बीच एनडीए भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 8:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन के दिन एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. लॉक डाउन के कारण ऑटो रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध न होने के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वापस जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कोरोना संक्रमण के बीच एनडीए भर्ती परीक्षा


बाहर से आने वाले लोग परेशान
राजधानी में 109 केंद्रों पर NDA (National Defence Academy) परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें करीब 45,000 के आस-पास अभ्यर्थियों का शामिल होना प्रस्तावित है. आसपास के जिले के भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. लॉकडाउन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारबाग के आस पास कुछ टेंपो और ऑटो रिक्शा उपलब्ध थे, लेकिन अन्य जगहों तक पहुंचने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए. अभ्यर्थियों और उनके साथ आए अभिभावकों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. केंद्रों के बाहर भी लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. अभ्यर्थी आलोक सिंह ने बताया कि वो कानपुर से परीक्षा में शामिल होने के लिए आए हैं. लॉकडाउन के कारण चारबाग से आशियाना स्थित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में उसे करीब एक घंटे का समय लग गया.

लॉकडाउन में NDA भर्ती परीक्षा बनी झाम.

परीक्षा देकर घर जाने के लिए नहीं मिले साधन
राजधानी लखनऊ में बिना इंतजाम के कराई गई एनडीए परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए झाम बन गई. परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थी सड़कों पर साधन के लिए परेशान दिखे. साप्ताहिक बन्दी के चलते सड़कों पर पसरे सन्नाटे के चलते परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. राजधानी में कोरोना के कारण लागू साप्ताहिक बन्दी के चलते साधन नहीं हैं. दूसरी ओर इक्का दुक्का साधन जो मिले भी वह कई गुना किराया मांग रहे थे. हालांकि मजबूरी में परीक्षार्थियों के ज्यादा किराया देने के बावजूद टैक्सी ऑटो में परीक्षार्थियों को खचाखच भरकर ले जाते देखा गया. वहीं साप्ताहिक बन्दी के चलते साधन न मिलने के चलते कई परीक्षार्थी सड़कों पर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल लिए.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अभी फैसला नहीं, की जाएगी समीक्षा: डिप्टी सीएम


परीक्षा टालने की उठाई गई थी मांग
देशभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभ्यर्थियों ने एनडीए परीक्षा को भी टाले जाने की मांग उठाई गई थी, लेकिन आयोग ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन के बीच इन अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर आने जाने की छूट दी है. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से जारी है और दूसरी दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी.

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन के दिन एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. लॉक डाउन के कारण ऑटो रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध न होने के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वापस जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कोरोना संक्रमण के बीच एनडीए भर्ती परीक्षा


बाहर से आने वाले लोग परेशान
राजधानी में 109 केंद्रों पर NDA (National Defence Academy) परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें करीब 45,000 के आस-पास अभ्यर्थियों का शामिल होना प्रस्तावित है. आसपास के जिले के भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. लॉकडाउन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारबाग के आस पास कुछ टेंपो और ऑटो रिक्शा उपलब्ध थे, लेकिन अन्य जगहों तक पहुंचने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए. अभ्यर्थियों और उनके साथ आए अभिभावकों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. केंद्रों के बाहर भी लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. अभ्यर्थी आलोक सिंह ने बताया कि वो कानपुर से परीक्षा में शामिल होने के लिए आए हैं. लॉकडाउन के कारण चारबाग से आशियाना स्थित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में उसे करीब एक घंटे का समय लग गया.

लॉकडाउन में NDA भर्ती परीक्षा बनी झाम.

परीक्षा देकर घर जाने के लिए नहीं मिले साधन
राजधानी लखनऊ में बिना इंतजाम के कराई गई एनडीए परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए झाम बन गई. परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थी सड़कों पर साधन के लिए परेशान दिखे. साप्ताहिक बन्दी के चलते सड़कों पर पसरे सन्नाटे के चलते परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. राजधानी में कोरोना के कारण लागू साप्ताहिक बन्दी के चलते साधन नहीं हैं. दूसरी ओर इक्का दुक्का साधन जो मिले भी वह कई गुना किराया मांग रहे थे. हालांकि मजबूरी में परीक्षार्थियों के ज्यादा किराया देने के बावजूद टैक्सी ऑटो में परीक्षार्थियों को खचाखच भरकर ले जाते देखा गया. वहीं साप्ताहिक बन्दी के चलते साधन न मिलने के चलते कई परीक्षार्थी सड़कों पर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल लिए.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अभी फैसला नहीं, की जाएगी समीक्षा: डिप्टी सीएम


परीक्षा टालने की उठाई गई थी मांग
देशभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभ्यर्थियों ने एनडीए परीक्षा को भी टाले जाने की मांग उठाई गई थी, लेकिन आयोग ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन के बीच इन अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर आने जाने की छूट दी है. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से जारी है और दूसरी दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी.

Last Updated : Apr 18, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.