लखनऊः कोरोना महामारी से निपटने के लिए नेशनल कैडेट कोर के रणबांकुरे अब कमान संभालेंगे. 'एनसीसी योगदान' एक्सरसाइज के जरिए 18 साल से ऊपर के कैडेट्स जिस तरह की भी जरूरत होगी उस तरह का योगदान देने के लिए तैयार हैं. मिनिस्ट्री आफ डिफेंस की तरफ से सभी एनसीसी कैडेट को कमान संभालने की अनुमति दे दी गईं है.
नेशनल कैडेट कोर करेगी मदद
कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अब नेशनल कैडेट कोर इसमें मदद करेगी. इस कार्य को सीनियर एनसीसी कैडेट्स हेल्पलाइन और काल सेंटर मैनेज करेंगे. इसके अलावा लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट होगा, जिसमें राहत सामग्री बांटने, दवा पहुंचाने, खाना वितरित करने और जो भी आवश्यक सेवाएं होंगी.
वहीं खाना पकाने और पैकिंग करने के लिए एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहेंगे. डाटा मैनेज, ट्रेफिक मैनेजमेंट और जो भी कोई टास्क एनसीसी के स्तर का होगा, वह उसे अंजाम देंगे.
प्रदेश के सभी जिलों में एनसीसी कैडेट्स कोविड-19 जैसी महामारी में आम जनता की सहायता के लिए उपलब्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें- हरदोईः मदरसे में छिपे थे तबलीगी जमात में शामिल हुए 11 लोग, हड़कंप