लखनऊः मां दुर्गा की आराधना के 9 दिन नवरात्रि मेले में मैहर देवी धाम में जमकर भीड़ जमा होती है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का अतिरिक्त दो मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर करने का फैसला लिया है. 1 से 16 अप्रैल तक के लिए ये फैसला लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त ठहराव से श्रद्दालुओं के साथ ही यात्रियों को भी राहत मिलेगी. ऐसे में वे आराम से स्टेशन से ट्रेन पकड़ और उतर सकेंगे.
यह रही ट्रेन लिस्ट
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंचकर 03.30 बजे छूटेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दो से 14 अप्रैल तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.25 बजे पहुंचकर 03.30 बजे छूटेगी.
चेन्नई से 2 से 11 अप्रैल तक चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर रात 21.10 बजे पहुंचकर 21.15 बजे छूटेगी.
सिकन्दराबाद से 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 05.10 बजे पहुंचकर 05.15 बजे छूटेगी.
वलसाड से 2 से 9 अप्रैल तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.35 बजे पहुंचकर 15.40 बजे छूटेगी.
सूरत से एक से 15 अप्रैल तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.35 बजे पहुंचकर 02.40 बजे छूटेगी.
गोरखपुर से 3 से 15 अप्रैल तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर रात 20.55 बजे पहुंचकर 21.00 बजे छूटेगी.
छपरा से 2 से 16 अप्रैल तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंचकर 21.00 बजे छूटेगी.
छपरा से 4 से 13 अप्रैल तक चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.35 बजे पहुंचकर 07.40 बजे छूटेगी.
दानापुर से 2 से 16 अप्रैल तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंचकर 23.55 बजे छूटेगी.
मुजफ्फरपुर से 04 से 11 अप्रैल तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.55 बजे पहुंचकर 12 बजे छूटेगी.
छपरा से 2 से 16 अप्रैल तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.45 बजे पहुंचकर 22.50 बजे छूटेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप