ETV Bharat / state

नवदीप रिणवा ने संभाला मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार, अधिकारियों से की मुलाकात - नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी का चार्ज

आईएएस अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगललार को राजधानी स्थित कार्यालय में बतौर नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी का चार्ज संभाल लिया है. इसके पहले नवदीप रिणवा अलीगढ़ मंडल के आयुक्त रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 6:37 AM IST

लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गए नवदीप रिणवा ने मंगलवार को सचिव, निर्वाचन विभाग एवं उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके पहले नवदीप रिणवा अलीगढ़ मंडल के आयुक्त रहे हैं. नवदीप रिणवा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और कार्यालय के कार्यों के बारे में जानकारी ली.


उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर अभी तक रहे अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. नवदीप अभी तक अलीगढ़ के मंडल आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे हैं, जिन्हें अब यह जिम्मेदारी दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर फेरबदल करते हुए दूसरे अधिकारी की तैनाती की थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. खास बात यह है कि अभी तक इस पद पर रहे अजय कुमार शुक्ला का प्रमोशन हो चुका है और अब वह सचिव रैंक के अधिकारी हो चुके हैं, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश शासन की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से उन्हें अब सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे अजय कुमार शुक्ला 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस पद पर नई तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : Court News अलाया अपार्टमेंट हादसा मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर की याचिका खारिज

लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गए नवदीप रिणवा ने मंगलवार को सचिव, निर्वाचन विभाग एवं उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके पहले नवदीप रिणवा अलीगढ़ मंडल के आयुक्त रहे हैं. नवदीप रिणवा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और कार्यालय के कार्यों के बारे में जानकारी ली.


उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर अभी तक रहे अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. नवदीप अभी तक अलीगढ़ के मंडल आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे हैं, जिन्हें अब यह जिम्मेदारी दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर फेरबदल करते हुए दूसरे अधिकारी की तैनाती की थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. खास बात यह है कि अभी तक इस पद पर रहे अजय कुमार शुक्ला का प्रमोशन हो चुका है और अब वह सचिव रैंक के अधिकारी हो चुके हैं, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश शासन की नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से उन्हें अब सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे अजय कुमार शुक्ला 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस पद पर नई तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : Court News अलाया अपार्टमेंट हादसा मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर की याचिका खारिज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.