अयोध्याः सोमवार को अयोध्या में भी बैंकों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. तमाम बड़े बैंकों के दरवाजों पर ताले लटके होने के कारण अपने पैसे के लेनदेन के लिए बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को खासी मशक्कत उठानी पड़ी. सरकारी खातों में पैसा जमा करने वाले, बिल जमा करने वाले और प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस जमा करने वालों को बैंकों की हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सभी सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक एंप्लाइज यूनियन द्वारा पूर्व घोषित हड़ताल से उपभोक्ताओं को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.
बैंक बचाओ, अर्थव्यवस्था बचाओ नारे के साथ राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर कर्मचारी - राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल
19:08 March 15
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. इसके चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
19:07 March 15
बैंक बंद होने से लोगों को हुई परेशानी
महोबाः बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार-मंगलवार दो दिनों तक चलने वाली बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. खातों में जमा-निकासी के साथ ही चेक का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है. जिले में बैंक कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए ही रविवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में एटीएम में कैश भरवा दिया गया है. इससे कि दो दिन में लोगों को कैश का संकट न झेलना पड़े.
19:06 March 15
बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर
उन्नावः जिले के सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. वहीं ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज की मानें तो सोमवार को 10 लाख बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. इसकी वजह से बैंक आने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. वहीं हड़ताल की वजह से बैंकों में सभी तरह का कामकाज ठप्प रहा. कर्मियों ने विरोध करने के लिए धरने पर बैठे और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया.
19:05 March 15
दो दिवसीय कर्मियों के हड़ताल पर बंद रहेगा बैंक का काम
प्रयागराजः जिले में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कमर्चारियों ने कामकाज बंद कर दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं. हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सभा करते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की. बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए.
19:04 March 15
गोरखपुर में हड़ताल पर बैठे बैंककर्मी
गोरखपुरः ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले 'बैंक बचाओ, अर्थव्यवस्था बचाओ, लोगों को बचाओ' का नारा देते हुए बैंक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. कार्य बहिष्कार के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में बैंक कर्मचारी इकट्ठा हुए. बैंक कर्मचारियों ने बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि हमारे देश में निजी बैंकों के कुप्रबंधन की हमें कोई खबर नहीं है. समय-समय पर हम देखते हैं कि कुछ निजी बैंकों के साथ कुछ अन्य समस्याएं आ रही हैं. 5 दशकों में 1639 बैंक ढह गए. जब हमारे देश के सभी निजी बैंक थे. उनमें से कुछ विदेशी बैंक भी थे. उनमें कई निजी बैंक विफल हो रहे थे और बंद हो रहे थे.
18:21 March 15
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बदायूंः रेलवे स्टेशन पर निजीकरण के विरोध में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी संख्या में किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. किसानों के प्रदर्शन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थीं. किसानों की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से निजी करण बंद किया जाए.
18:16 March 15
वाराणसी में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
वाराणसीः जिले में शिवनाथ यादव भूतपूर्व राष्ट्रीय सचिव बैंक एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में यूनियन बैंक रथयात्रा पर सरकार के बैंक निजीकरण के नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तत्वावधान में देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल को प्रारंभ किया गया.
16:52 March 15
राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
बरेलीः सरकारी बैंकों को प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के सरकार के फैसले के खिलाफ पब्लिक सेक्टर के बैंक दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. इसके चलते मंगलवार को बैंकों में हड़ताल रही. यूनियन बैंक के अधिकारी ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा मिलेगा. आम आदमी, किसान को कोई फायदा नहीं होगा.
नौ अलग-अलग बैंकों की यूनियन के संगठन, यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने इस हड़ताल का एलान किया है. इसमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलाइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एम्प्लॉयज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं.
19:08 March 15
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. इसके चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
अयोध्याः सोमवार को अयोध्या में भी बैंकों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. तमाम बड़े बैंकों के दरवाजों पर ताले लटके होने के कारण अपने पैसे के लेनदेन के लिए बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को खासी मशक्कत उठानी पड़ी. सरकारी खातों में पैसा जमा करने वाले, बिल जमा करने वाले और प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस जमा करने वालों को बैंकों की हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सभी सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक एंप्लाइज यूनियन द्वारा पूर्व घोषित हड़ताल से उपभोक्ताओं को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.
19:07 March 15
बैंक बंद होने से लोगों को हुई परेशानी
महोबाः बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार-मंगलवार दो दिनों तक चलने वाली बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. खातों में जमा-निकासी के साथ ही चेक का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है. जिले में बैंक कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए ही रविवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में एटीएम में कैश भरवा दिया गया है. इससे कि दो दिन में लोगों को कैश का संकट न झेलना पड़े.
19:06 March 15
बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर
उन्नावः जिले के सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. वहीं ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज की मानें तो सोमवार को 10 लाख बैंक के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. इसकी वजह से बैंक आने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. वहीं हड़ताल की वजह से बैंकों में सभी तरह का कामकाज ठप्प रहा. कर्मियों ने विरोध करने के लिए धरने पर बैठे और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया.
19:05 March 15
दो दिवसीय कर्मियों के हड़ताल पर बंद रहेगा बैंक का काम
प्रयागराजः जिले में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कमर्चारियों ने कामकाज बंद कर दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं. हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सभा करते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की. बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए.
19:04 March 15
गोरखपुर में हड़ताल पर बैठे बैंककर्मी
गोरखपुरः ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले 'बैंक बचाओ, अर्थव्यवस्था बचाओ, लोगों को बचाओ' का नारा देते हुए बैंक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. कार्य बहिष्कार के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में बैंक कर्मचारी इकट्ठा हुए. बैंक कर्मचारियों ने बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि हमारे देश में निजी बैंकों के कुप्रबंधन की हमें कोई खबर नहीं है. समय-समय पर हम देखते हैं कि कुछ निजी बैंकों के साथ कुछ अन्य समस्याएं आ रही हैं. 5 दशकों में 1639 बैंक ढह गए. जब हमारे देश के सभी निजी बैंक थे. उनमें से कुछ विदेशी बैंक भी थे. उनमें कई निजी बैंक विफल हो रहे थे और बंद हो रहे थे.
18:21 March 15
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बदायूंः रेलवे स्टेशन पर निजीकरण के विरोध में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी संख्या में किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. किसानों के प्रदर्शन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थीं. किसानों की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से निजी करण बंद किया जाए.
18:16 March 15
वाराणसी में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
वाराणसीः जिले में शिवनाथ यादव भूतपूर्व राष्ट्रीय सचिव बैंक एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के नेतृत्व में यूनियन बैंक रथयात्रा पर सरकार के बैंक निजीकरण के नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तत्वावधान में देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल को प्रारंभ किया गया.
16:52 March 15
राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
बरेलीः सरकारी बैंकों को प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के सरकार के फैसले के खिलाफ पब्लिक सेक्टर के बैंक दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. इसके चलते मंगलवार को बैंकों में हड़ताल रही. यूनियन बैंक के अधिकारी ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा मिलेगा. आम आदमी, किसान को कोई फायदा नहीं होगा.
नौ अलग-अलग बैंकों की यूनियन के संगठन, यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने इस हड़ताल का एलान किया है. इसमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलाइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एम्प्लॉयज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं.