लखनऊ: चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया. कहीं डीएम ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई. तो कहीं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और स्कूलों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.
अयोध्या में डीएम ने दिलाई शपथ
जिले में कर्मचारियों को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदान प्रक्रिया में सहयोग कर अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई. इस मौके पर मतदाता जागरूकता और पुनरीक्षण में बेहतर कार्य के लिए लोगों को पुरस्कृत भी किया गया.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'
अंबेडकर नगर में बच्चों को किया जागरूक
जिले प्रशासन की ओर से कई स्कूल के छात्र और छात्राओं को जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों को मतदाता बनने और अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया. जिला मुख्यालय पर स्कूली छात्रों से भारत के नक्शे में मानव श्रृंखला भी बनाई गई.