ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे बड़े स्कूल में राष्ट्रीय तैराक सागृति का शिक्षक के पद पर चयन - सिटी मांटेसरी स्कूल

दुनिया के सबसे बड़े स्कूल लखनऊ के सिटी मांटेसरी में राष्ट्रीय तैराक सागृति मौर्या का चयन हुआ है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 7:16 AM IST

मिर्जापुर: दुनिया के सबसे बड़े स्कूल सिटी मांटेसरी (सीएमएस) लखनऊ में जनपद की राष्ट्रीय तैराक सागृति मौर्या का चयन स्विमिंग शिक्षक के पद पर चयन हुआ है. सागृति को यह कामयाबी खेल कोटे से मिली है.तैराक सागृती ने बताया कि मुझे गर्व है दुनिया के सबसे बड़े स्कूल में मुझे बच्चों को तैराकी सिखाने का मौका मिलेगा.

बता दें कि जनपद मिर्जापुर के नरायनपुर विकास खंड के चुनार क्षेत्र के चेरा के पूरा गांव के रहने वाले किसान राजकुमार मौर्य की बेटी शुरू से ही कठोर परिश्रम करती थी. बचपन से ही गंगा में छलांग लगाकर वह तैराकी सीखती थी. सागृति मौर्या ने 2015 से 2018 तक गुजरात के गांधीनगर स्थित साई हॉस्टल में रहकर स्विमिंग की बारीकियों को सीखा.वहा से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाने में वह कामयाब रही.

महाराष्ट्र के पुणे में 9 से 11 दिसंबर 2022 के बीच अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में संपन्न हुए द्वितीय नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियशिप में छात्रा सागृति मौर्या ने 50 मीटर सर्फेस (मोनोफिन) के सीनियर ग्रुप ए के इवेंट 50 मीटर स्विमिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में 4 नवंबर को आयोजित अंडर - 19 यूनिवर्सिटी ट्रायल में 50,100,200 मीटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीतकर उड़ीसा में आयोजित होने वाले यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम से अपना स्थान पक्का कर लिया था.


तीन भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर की सागृति में शुरू से ही स्विमिंग सीखने की ललक रही. वह अपने भाई और बहनों के साथ गंगा में तैराकी करती थी. 2013 में भोपाल में आयोजित ओपन महिला नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होकर उसने अपनी मंजिल को तलाशा.


इसके बाद गुजरात के राजकोट में 2016 में आयोजित विद्यालयीय नेशनल गेम्स चैंपियशिप अंडर 19 में शामिल हुई. 2018 में दिल्ली में आयोजित विद्यालयीय नेशनल गेम्स चैंपियशिप अंडर 19 में 7वां स्थान हासिल किया है. इसके बाद सफलता का द्वार खुलता चला गया. तैराक सागृति ने बताया कि मुझे गर्व है कि दुनिया के सबसे ब़ड़े स्कूल सीएमएस, लखनऊ में बच्चों को स्विमिंग सिखाने का मौका मिलेगा. उन्होंने चार अगस्त को स्विमिंग एवं पीटी शिक्षक के रुप में ज्वाइन कर लिया. बता दें कि लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में करीब 55 हजार बच्चे पढ़ते हैं, इस वजह से दुनिया में एक स्कूल में सर्वाधिक बच्चों के लिहाज से इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहा जाता है.


ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: फिल्म कराची टू नोएडा के नाम को IMPPA ने किया खारिज, फिल्म निर्माता बोले- इसके पीछे मनसे

ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दिन पैदा हुए बच्चों के नाम 'चंद्रयान और चांदनी' रखा

मिर्जापुर: दुनिया के सबसे बड़े स्कूल सिटी मांटेसरी (सीएमएस) लखनऊ में जनपद की राष्ट्रीय तैराक सागृति मौर्या का चयन स्विमिंग शिक्षक के पद पर चयन हुआ है. सागृति को यह कामयाबी खेल कोटे से मिली है.तैराक सागृती ने बताया कि मुझे गर्व है दुनिया के सबसे बड़े स्कूल में मुझे बच्चों को तैराकी सिखाने का मौका मिलेगा.

बता दें कि जनपद मिर्जापुर के नरायनपुर विकास खंड के चुनार क्षेत्र के चेरा के पूरा गांव के रहने वाले किसान राजकुमार मौर्य की बेटी शुरू से ही कठोर परिश्रम करती थी. बचपन से ही गंगा में छलांग लगाकर वह तैराकी सीखती थी. सागृति मौर्या ने 2015 से 2018 तक गुजरात के गांधीनगर स्थित साई हॉस्टल में रहकर स्विमिंग की बारीकियों को सीखा.वहा से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाने में वह कामयाब रही.

महाराष्ट्र के पुणे में 9 से 11 दिसंबर 2022 के बीच अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में संपन्न हुए द्वितीय नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियशिप में छात्रा सागृति मौर्या ने 50 मीटर सर्फेस (मोनोफिन) के सीनियर ग्रुप ए के इवेंट 50 मीटर स्विमिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में 4 नवंबर को आयोजित अंडर - 19 यूनिवर्सिटी ट्रायल में 50,100,200 मीटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीतकर उड़ीसा में आयोजित होने वाले यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम से अपना स्थान पक्का कर लिया था.


तीन भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर की सागृति में शुरू से ही स्विमिंग सीखने की ललक रही. वह अपने भाई और बहनों के साथ गंगा में तैराकी करती थी. 2013 में भोपाल में आयोजित ओपन महिला नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होकर उसने अपनी मंजिल को तलाशा.


इसके बाद गुजरात के राजकोट में 2016 में आयोजित विद्यालयीय नेशनल गेम्स चैंपियशिप अंडर 19 में शामिल हुई. 2018 में दिल्ली में आयोजित विद्यालयीय नेशनल गेम्स चैंपियशिप अंडर 19 में 7वां स्थान हासिल किया है. इसके बाद सफलता का द्वार खुलता चला गया. तैराक सागृति ने बताया कि मुझे गर्व है कि दुनिया के सबसे ब़ड़े स्कूल सीएमएस, लखनऊ में बच्चों को स्विमिंग सिखाने का मौका मिलेगा. उन्होंने चार अगस्त को स्विमिंग एवं पीटी शिक्षक के रुप में ज्वाइन कर लिया. बता दें कि लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में करीब 55 हजार बच्चे पढ़ते हैं, इस वजह से दुनिया में एक स्कूल में सर्वाधिक बच्चों के लिहाज से इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहा जाता है.


ये भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: फिल्म कराची टू नोएडा के नाम को IMPPA ने किया खारिज, फिल्म निर्माता बोले- इसके पीछे मनसे

ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दिन पैदा हुए बच्चों के नाम 'चंद्रयान और चांदनी' रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.