लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय निषाद पार्टी केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वायदे को पूरा न किए जाने से इस समय खफा है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि जिस तरह से निषादों से नाराजगी का खामियाजा कांग्रेस सपा, बसपा को भुगतना पड़ा है. ऐसे में यदि भाजपा निषादों के मुद्दे पर सुनवाई नहीं करती तो आने वाले समय में भाजपा को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
भाजपा को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से भाजपा सरकार ने निषाद समाज को आरक्षण देने की बात कही थी और अभी तक आरक्षण नहीं मिला है. इससे निषाद समाज काफी खफा है. उन्होंने कहा कि हम लोग तो राम के वंशज हैं. डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने निषाद समाज को धोखा दिया. यही कारण है कि निषाद समाज में कांग्रेस का बटन दबाना बंद कर दिया और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई. भाजपा सरकार को भी सत्ता में आए 7 वर्ष से अधिक का समय हो गया है पर अभी तक निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिला है. अधिकारी और कर्मचारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं. गोरखपुर में उपचुनाव में भाजपा को निषाद समाज की नाराजगी का खामियाजा हार के रूप में भुगतना भी पड़ा था.
बजट में हिस्सा बंद और मछुआ आवास बंद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि सरकार ने मत्स्य विभाग तो बनाया पर बजट का कोई प्रावधान नहीं किया. निषाद समाज का अस्तित्व अधिकारी खतरे में डाल रहे हैं. जिस तरह से सरकार ने बजट में हिस्सा नहीं दिया उसी तरह मछुआ आवास योजना बंद कर दिया. इसके साथ ही निषादराज की जयंती को भी खत्म कर दी गई है, यह दुःखद है.
इसे भी पढ़ें- शह-मात के सियासी खेल में सपा ने बदली चाल, जातीय ध्रुवीकरण में समाजवाद ढूंढ रहे अखिलेश
अजय कुमार लल्लू को ज्वाइन करनी चाहिए निषाद पार्टी
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू निषादों के लिए यात्रा चला रहे हैं. यदि सचमुच में अजय कुमार लल्लू निषादों के इतने हितैषी हैं तो कांग्रेसी छोड़कर उन्हें निषाद पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए. नदियों के साथ-साथ नदियों के पानी मोरंग बालू पर हमारे समाज का अधिकार है. कांग्रेस पार्टी स्वरुचि राजनीति कर रही है. 70 सालों से कांग्रेस में कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस ने ही एनजीटी लाया. विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि अजय कुमार लल्लू ब्राह्मण, दलित, यादव और मायावती के यहां क्यों रैली नहीं करते हैं. निषादों को गुमराह न करें समाज मेरे साथ है. यह समाज आरक्षण लेकर रहेगा.
अखिलेश के काल में हुई थी डिंपल से छेड़छाड़
समाजवादी पार्टी का भाजपा की सड़क से सदन तक चल रही लड़ाई के सवाल पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब सप्ताह में थे. तब उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ छेड़छाड़ हुई थी. यदि उन्होंने कड़े कानून बनाए होते तो आज प्रदेश की सत्ता पर भाजपा न आती और आज ऐसी दशा न होती. अखिलेश यादव को अवसर मिला था पर उन्होंने कोई काम नहीं किया और जिस तरह की टिप्पणी अखिलेश यादव कर रहे हैं. यह निश्चित रूप से ठीक नहीं है.