लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नए सिरे से संगठन बनाने में जुटी कांग्रेस पार्टी के 2022 विधानसभा चुनाव के लिए गठित सभी कमेटियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भंग कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय (National President of Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में विधानसभा चुनाव के दौरान गठित सभी समितियों को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में उत्तर प्रदेश में एक अध्यक्ष और 6 प्रांतीय अध्यक्ष के फार्मूले को तैयार किया. इसके बाद नए सिरे से संगठन बनाने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश में 1 लोकसभा और 2 विधानसभा के उप चुनावों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारने वाली कांग्रेस अब नए तेवर में अपने संगठन को तैयार कर रही है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के उद्देश्य गठित समितियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने में तेजी आएगी. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी कांग्रेस के सामने पहला लक्ष्य अपनी नई कार्यकारिणी और समितियों का गठन करना है. कांग्रेस की राज्य इकाई लगभग हर जिले में अंदरूनी कलह से जूझ रही है. यही कारण लगातार पार्टी को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश की कार्यकारिणी और समितियों के गठन करने में समय लग रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अभी तक एक भी कार्यकारी समिति नहीं है. अभी तक सभी नए प्रांतीय अध्यक्ष अपने जिलों का दौरा कर रहे हैं
विधानसभा चुनाव के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष पर बृजलाल खाबरी की नियुक्ति की गई थी. इसके साथ ही 6 प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अनिल यादव, योगेश दीक्षित, अजय राय और वीरेंद्र राय को नियुक्त किया गया था. यह सभी अभी अपने-अपने आवंटित जिलों का ही दौरा कर रहे हैं. सभी प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वहां की तैयार की गई रिपोर्ट यूपीसीसी के अध्यक्ष को सौंपेंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही नई कार्यकारिणी में करीब 120 से 130 लोगों को शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : नाबालिग से हैवानियत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार