लखनऊ: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली बार प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ मोदी और जेपी नड्डा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पहली बार लखनऊ आए का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए उनका भव्य स्वागत किया.
मोदी और जेपी नड्डा जिंदाबाद के लगे नारे
- राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
- स्वागत समारोह में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
- स्वागत समारोह में प्रदेश के सभी वरिष्ठ मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई जिलों के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.