लखनऊ : दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तीकरण एवं उनको शिक्षित प्रशिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पांचवीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप -2023 का आयोजन 23 से 26 मार्च तक होगा. यह आयोजन डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिंटन एसोसिशन और गर्व फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय विशिष्ट स्टेडियम में होगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन, बैडमिंटन एसोसिएसन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएसन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव सुधर्मा सिंह उपस्थित रहेंगे.
यह जानकारी पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह ने बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 17 पैरा खिलाड़ी समेत सैकड़ों पैरा खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय ने भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के प्रमुख राष्ट्रीय कोच और पैरा बैडमिंटन खेल में देश के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना द्वारा चलाए जा रहे गर्व फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है. राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करके विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खोलने के अवसर के अलावा, इस संघ ने पहले ही विश्वविद्यालय में पेशेवर खेल गतिविधियों की शुरूआत कर दी हैं.
हमारा उद्देश्य है पैरा एथलीटों को जमीनी स्तर के एथलीट से एलीट एथलीट तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक मंच देना है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 30 राज्यों के 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है. एक पद्मश्री, दो खेल रत्न और आठ अर्जुन अवार्डी एथलीटों सहित शीर्ष विश्व रैंक के खिलाड़ियों की उपस्थिति के साथ, यह हाई प्रोफाइल प्रतियोगिता इस विश्वविद्यालय और हमारे राज्य के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, वित्त अधिकारी संजय सिंह, क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. पी राजीवनयन, द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.