ETV Bharat / state

मदरसों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सैयद शहजादी - lcuknow latest news

नेशनल माइनॉरिटी कमीशन की वरिष्ठ सदस्य सैयद शहजादी ने लखनऊ में यूपी अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड, शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड और हज समिति के अधिकारियों व कमेटियों के साथ बैठक की. मीटिंग के दौरान शहजादी ने अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों को सख्त हिदायत दी.

etv bharat
सैयद शहजादी
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:41 PM IST

लखनऊः नेशनल माइनॉरिटी कमीशन की वरिष्ठ सदस्य सैयद शहजादी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शहजादी अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को लखनऊ पहुंची. उन्होंने लखनऊ के इंदिरा गांधी भवन में यूपी अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड, शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड और हज समिति के अधिकारियों व कमेटियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के हितों में हो रही हीलाहवाली और मिल रही शिकायतों को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. मीटिंग के दौरान सैयद शहजादी ने अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के पैसे का किसी भी हाल में दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह को सवालों का जवाब देने में आनाकानी करने पर कड़ी फटकार भी लगाई.

सैयद शहजादी

मदरसा शिक्षा पॉलिसी में बदलाव जरूरी
शहजादी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यूपी के मदरसों में किसी भी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जहां का एजुकेशन सिस्टम दुरुस्त नहीं होगा, वहां आगे चलकर बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा पॉलिसी में बदलाव करने के साथ-साथ हमें ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए, जो क्वालिफाइड हों, जिससे मदरसे के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. मदरसे के बच्चे दूसरे बोर्ड के बच्चों की तरह समाज में अपना एक अलग मुकाम बना सके.

पढ़ेंः यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

तालमेल से अल्पसंख्यकों का विकास
इस दौरान शहजादी ने कहा कि यूपी एक ऐसा राज्य है, जहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी दूसरे राज्यों के मुकाबले में सबसे ज्यादा मानी जाती है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि भारत सरकार की योजनाओं का अल्पसंख्यकों तक पूरा लाभ पहुंचाए. साथ ही सरकार जो पैसा खर्च कर रही है उसका सही दिशा में प्रयोग हो सके. उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर पूरे प्रदेश भर से तमाम शिकायतें आती हैं, जिसका मदरसे से जुड़े अधिकारियों को सही से निर्वहन करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में काम होना चाहिए.

वहीं, सैयद शहजादी ने बैठक में यह भी कहा कि अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े सभी लोगों को मिलजुलकर और तालमेल बनाकर अल्पसंख्यकों के हितों में बेहतर से बेहतर कदम उठाना चाहिए, ताकि यूपी के अल्पसंख्यकों का विकास सरकार की मंशा के अनुरूप हो सके. नेशनल माइनॉरिटी कमीशन कीबैठक में कमीशन के अध्यक्ष अशफाक सैफी भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः नेशनल माइनॉरिटी कमीशन की वरिष्ठ सदस्य सैयद शहजादी यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शहजादी अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को लखनऊ पहुंची. उन्होंने लखनऊ के इंदिरा गांधी भवन में यूपी अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड, शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड और हज समिति के अधिकारियों व कमेटियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के हितों में हो रही हीलाहवाली और मिल रही शिकायतों को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. मीटिंग के दौरान सैयद शहजादी ने अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के पैसे का किसी भी हाल में दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह को सवालों का जवाब देने में आनाकानी करने पर कड़ी फटकार भी लगाई.

सैयद शहजादी

मदरसा शिक्षा पॉलिसी में बदलाव जरूरी
शहजादी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यूपी के मदरसों में किसी भी तरीके की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जहां का एजुकेशन सिस्टम दुरुस्त नहीं होगा, वहां आगे चलकर बेहतर भविष्य का निर्माण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा पॉलिसी में बदलाव करने के साथ-साथ हमें ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए, जो क्वालिफाइड हों, जिससे मदरसे के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. मदरसे के बच्चे दूसरे बोर्ड के बच्चों की तरह समाज में अपना एक अलग मुकाम बना सके.

पढ़ेंः यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

तालमेल से अल्पसंख्यकों का विकास
इस दौरान शहजादी ने कहा कि यूपी एक ऐसा राज्य है, जहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी दूसरे राज्यों के मुकाबले में सबसे ज्यादा मानी जाती है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि भारत सरकार की योजनाओं का अल्पसंख्यकों तक पूरा लाभ पहुंचाए. साथ ही सरकार जो पैसा खर्च कर रही है उसका सही दिशा में प्रयोग हो सके. उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर पूरे प्रदेश भर से तमाम शिकायतें आती हैं, जिसका मदरसे से जुड़े अधिकारियों को सही से निर्वहन करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में काम होना चाहिए.

वहीं, सैयद शहजादी ने बैठक में यह भी कहा कि अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े सभी लोगों को मिलजुलकर और तालमेल बनाकर अल्पसंख्यकों के हितों में बेहतर से बेहतर कदम उठाना चाहिए, ताकि यूपी के अल्पसंख्यकों का विकास सरकार की मंशा के अनुरूप हो सके. नेशनल माइनॉरिटी कमीशन कीबैठक में कमीशन के अध्यक्ष अशफाक सैफी भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.