लखनऊ : राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी और किसान यूनियन ने ट्रैक्टर मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. जब वह तहसील के घेराव के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे कई घंटों तक बाधित रहा. इस दौरान एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही.
![प्रदर्शन के दौरान जाम में फंसी एम्बुलेंस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-national-highway-jam-during-protest-pkg-up10059_26012021214102_2601f_03625_669.jpg)
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तहसील के पहले ही बैरिकेडिंग कर दी थी, जिससे समाजवादी पार्टी व किसान यूनियन के लोग तहसील का घेराव ना कर सकें. इसके बावजूद भी दोनों ही अपनी बात पर अड़े रहे. मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कई घंटों की मशक्कत के बाद समाजवादी पार्टी व किसान यूनियन के लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया.
![विरोध प्रदर्शन करते किसान और सपाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-national-highway-jam-during-protest-pkg-up10059_26012021214102_2601f_03625_465.jpg)