ETV Bharat / state

संंविदा कर्मियों को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की मांग - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ ने सीएम योगी को पत्र लिखकर संविदा कर्मियोंं के लिए 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों में मांगें पूरी नहीं की गई तो वे मरीजों की सेवा अवरुद्ध करने पर विवश होंगे.

कर्मचारियों को मिले प्रोत्साहन राशि.
कर्मचारियों को मिले प्रोत्साहन राशि.
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:58 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े संविदा कर्मचारियों को भी 25% प्रोत्साहन राशि दी जाए. कहा कि प्रमुख पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जारी शासनादेश में संविदा कर्मचारियों की अनदेखी की गई है.

जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह और महामंत्री आईएम तवाब ने सीएम योगी को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. पत्र में लिखा कि कोविड-19 के अंतर्गत समस्त कार्यों को एनएचएम संविदा कर्मचरियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से किया जा रहा है. अब तक संक्रमित होकर 50 संविदा कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही संविदा कर्मियों को भी 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाए. पीएम मोदी द्वारा घोषित बीमा धनराशि का भुगतान भी नहीं किया गया है.

सेवा अवरुद्ध करने की चेतावनी दी
कर्मचारी नेताओं ने 25% अतिरिक्त मानदेय के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने, एनएचएम कर्मचारियों के स्थानांतरण नीति को पुनः शुरू करने की भी मांग की है. उन्होंने आगाह किया कि यदि 15 दिन में मांग पूरी न की गई तो वह मरीजों की सेवा अवरुद्ध करने पर विवश होंगे.

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े संविदा कर्मचारियों को भी 25% प्रोत्साहन राशि दी जाए. कहा कि प्रमुख पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जारी शासनादेश में संविदा कर्मचारियों की अनदेखी की गई है.

जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह और महामंत्री आईएम तवाब ने सीएम योगी को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. पत्र में लिखा कि कोविड-19 के अंतर्गत समस्त कार्यों को एनएचएम संविदा कर्मचरियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से किया जा रहा है. अब तक संक्रमित होकर 50 संविदा कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही संविदा कर्मियों को भी 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाए. पीएम मोदी द्वारा घोषित बीमा धनराशि का भुगतान भी नहीं किया गया है.

सेवा अवरुद्ध करने की चेतावनी दी
कर्मचारी नेताओं ने 25% अतिरिक्त मानदेय के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने, एनएचएम कर्मचारियों के स्थानांतरण नीति को पुनः शुरू करने की भी मांग की है. उन्होंने आगाह किया कि यदि 15 दिन में मांग पूरी न की गई तो वह मरीजों की सेवा अवरुद्ध करने पर विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.