लखनऊ : आम चुनाव 2019 में हारी हुई लोकसभा सीटों पर बीजेपी का बड़े मंथन का आगाज हुआ है. बैठक कर बीजेपी ने चुनावी रोड मैप तैयार करना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने उत्तर प्रदेश में 2019 में हारी हुई 16 सीटों पर महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को ली. सुनील बंसल ने इस मौके पर मौजूद पदाधिकारी को स्पष्ट कहा कि भले ही 2019 में यह सीट हम हार गए थे, मगर 2024 में हम सभी सीटों को जीत सकते हैं. जिसके लिए जरूरत है कि हम सभी बूथों को मजबूत कर लें. प्रत्येक बूथ को एक निर्वाचन क्षेत्र मानकर वहां के जातिगत समीकरण का ध्यान रखा जाए. प्रभावी लोगों से संपर्क साधे रखा जाए. इसके अलावा मजबूत प्रत्याशी की तलाश भी एक बहुत बड़ा सवाल होगा, जिसमें क्षेत्र में लगाए गए पदाधिकारी का फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण काम करेगा. राज्य की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंच कर भी 2019 की हार को 2024 की जीत में बदला जा सकता है.
भाजपा की बैठक में रणनीति की गई है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल इन सीटों पर नियुक्त प्रभारियों और संयोजकों की बैठक ली है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. हारी हुई सीटों के बनाए गए प्रदेश प्रभारी अमरपाल पाल ने पिछले कुछ समय में जो क्षेत्र से फीडबैक दिया है, उसकी रिपोर्ट भी बैठक में रखी. रायबरेली, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज, लोकसभा क्षेत्र पर भी मंथन किया गया. दो चरणों में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पहले उद्घाटन सत्र है और दूसरा इन सीटों के संबंध महत्वपूर्ण पदाधिकारी से बातचीत के विषय में होगा. मुख्य रूप से सुनील बंसल की एकाग्रता रायबरेली सीट को लेकर भी है. इस सीट पर गांधी परिवार की कद्दवार नेता सोनिया गांधी को किस तरह से पराजित किया जाए, इस विषय पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई है.