ETV Bharat / state

गांव-गांव जाकर किसानों को बताए कृषि कानून के फायदे - लखनऊ में किसानों को बताए कृषि कानून के फायदे

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन गांव-गांव जाकर किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे बता रही है. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:17 PM IST

लखनऊः राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से लागू तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में लखनऊ की विधानसभा मलिहाबाद के ग्रामखंडसरा, गोपालपुर, गोड़वा बरौकी सहित दर्जनों गांवों में चौपाल लगाई. यहां कृषि कानूनों के विषय में किसानों को जागरूक किया.

गिनवाए फायदे
चौपाल को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने कहा कि अराजकतावादी तथाकथित किसान संगठन और उनके नेता कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं. ये लोग देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के नाम पर दलालों ने जबरन कब्जा कर रखा है, जिससे देश का अन्नदाता बदनाम हो रहा है. किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने वालों के खिलाफ देश का अन्नदाता एवं असली किसान उठ खड़ा हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा कि मोदी सरकार ने इन तीनों कृषि कानून (बिलों) को खेत, खलिहान, किसान को केन्द्र बिंदु मानकर लागू किया है.

किसानों को भ्रमित कर रहे किसान नेता
राम निवास यादव ने कहा कि कुछ किसान संगठन के दलालों द्वारा कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. इससे किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. दुर्भाग्य से देश के कुछ विपक्षी राजनेता और दल भी इस तथाकथित किसान आंदोलन की आड़ में देश के किसानों के खिलाफ षडयंत्र रचने का काम कर रहे हैं, जो भारी चिंता का विषय है. राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन इन नकली किसान संगठनों एवं इनके नेताओं के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रखेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार लोधी, मूलचंद यादव, भैया लाल यादव, बिजय शर्मा, रामकुमार शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

टेलिफोनिक वर्जन
राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लागू तीनों कृषि कानूनों के फायदे की जानकारी गांव-गांव जाकर किसान चौपाल के माध्यम से दे रहे हैं.

लखनऊः राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से लागू तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में लखनऊ की विधानसभा मलिहाबाद के ग्रामखंडसरा, गोपालपुर, गोड़वा बरौकी सहित दर्जनों गांवों में चौपाल लगाई. यहां कृषि कानूनों के विषय में किसानों को जागरूक किया.

गिनवाए फायदे
चौपाल को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने कहा कि अराजकतावादी तथाकथित किसान संगठन और उनके नेता कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं. ये लोग देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के नाम पर दलालों ने जबरन कब्जा कर रखा है, जिससे देश का अन्नदाता बदनाम हो रहा है. किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने वालों के खिलाफ देश का अन्नदाता एवं असली किसान उठ खड़ा हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा कि मोदी सरकार ने इन तीनों कृषि कानून (बिलों) को खेत, खलिहान, किसान को केन्द्र बिंदु मानकर लागू किया है.

किसानों को भ्रमित कर रहे किसान नेता
राम निवास यादव ने कहा कि कुछ किसान संगठन के दलालों द्वारा कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. इससे किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. दुर्भाग्य से देश के कुछ विपक्षी राजनेता और दल भी इस तथाकथित किसान आंदोलन की आड़ में देश के किसानों के खिलाफ षडयंत्र रचने का काम कर रहे हैं, जो भारी चिंता का विषय है. राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन इन नकली किसान संगठनों एवं इनके नेताओं के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रखेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार लोधी, मूलचंद यादव, भैया लाल यादव, बिजय शर्मा, रामकुमार शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

टेलिफोनिक वर्जन
राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लागू तीनों कृषि कानूनों के फायदे की जानकारी गांव-गांव जाकर किसान चौपाल के माध्यम से दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.