ETV Bharat / state

पीसीएस-जे की परीक्षा में सफल नैंसी और अंजिता ने लखनऊ का नाम किया रोशन - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ की नैंसी तिवारी ने 206वीं रैंक और अंजिता ने 195वीं रैक पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की है. वहीं नैंसी ने पहली बार में ही यह सफलता हासिल की है.

लखनऊ की बेटियों ने पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल की.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:02 PM IST

लखनऊ: अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों के मायने लड़कियां पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में लड़कियां-लड़कों से आगे निकल रही हैं. राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र की दो बेटियों ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा पास कर राजधानी लखनऊ का नाम रोशन किया है.

लखनऊ की बेटियों ने पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल की.


लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड की नैंसी तिवारी उर्फ रिचा (23) ने पीसीएस-जे परीक्षा में 206वीं रैंक हासिल की है. नैंसी ने पहली बार में ही सफलता हासिल की है. हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद से ही उसने न्यायिक सेवा में अवसर पाने को अपना लक्ष्य बना लिया था. 12वीं की पढ़ाई बख्शी का तालाब स्थित संत जेवियर स्कूल से करने के बाद नैंसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की.

नैंसी 2018 की परीक्षा में शामिल हुई और पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली. नैंसी के पिता अनुराग तिवारी पेशे से अधिवक्ता हैं. उन्होंने बताया कि बेटी के इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मां ऊषा तिवारी का सबसे अहम योगदान रहा है.

बख्शी का तालाब के ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह की बेटी अंजिता सिंह चौहान ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा में 195वीं रैक पाकर बड़ी सफलता हासिल की है. अंजिता ने वर्ष 2016 में पहला प्रयास किया था, 2018 की परीक्षा में उसने सफलता हासिल की.

लखनऊ: अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों के मायने लड़कियां पीछे नहीं हैं. हर क्षेत्र में लड़कियां-लड़कों से आगे निकल रही हैं. राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र की दो बेटियों ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा पास कर राजधानी लखनऊ का नाम रोशन किया है.

लखनऊ की बेटियों ने पीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल की.


लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड की नैंसी तिवारी उर्फ रिचा (23) ने पीसीएस-जे परीक्षा में 206वीं रैंक हासिल की है. नैंसी ने पहली बार में ही सफलता हासिल की है. हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद से ही उसने न्यायिक सेवा में अवसर पाने को अपना लक्ष्य बना लिया था. 12वीं की पढ़ाई बख्शी का तालाब स्थित संत जेवियर स्कूल से करने के बाद नैंसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की.

नैंसी 2018 की परीक्षा में शामिल हुई और पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली. नैंसी के पिता अनुराग तिवारी पेशे से अधिवक्ता हैं. उन्होंने बताया कि बेटी के इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मां ऊषा तिवारी का सबसे अहम योगदान रहा है.

बख्शी का तालाब के ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह की बेटी अंजिता सिंह चौहान ने पीसीएस-जे 2018 की परीक्षा में 195वीं रैक पाकर बड़ी सफलता हासिल की है. अंजिता ने वर्ष 2016 में पहला प्रयास किया था, 2018 की परीक्षा में उसने सफलता हासिल की.

Intro:लखनऊ/बख्शी का तालाब :
बेटों से बेटियां किसी मायने में पीछे नहीं हैं बल्कि हर क्षेत्र में वह उनसे आगे निकल कर आ रही हैं। दो बेटियों ने पीसीएस जे 2018 की परीक्षा पास कर राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है।
Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खंड के ग्राम कठवारा निवासी अधिवक्ता अनुराग तिवारी की 23 वर्षीय बेटी नैन्सी तिवारी उर्फ रिचा पीसीएस जे 2018 की परीक्षा में 206 वीं रैंक पाकर पहली बार में ही बाजी मार ली है। हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद से ही उसने न्यायिक सेवा में अवसर पाने को अपना लक्ष्य बना लिया था। यही मानकर मानकर अपनी मेहनत के दम पर उसने यह मुकाम हासिल कर लिया। 12 वीं तक की पढ़ाई बख्शी का तालाब स्थित संत जेवियर स्कूल से करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस से ला आनर की पढ़ाई की। उसके बाद पीसीएस जे परीक्षा की घर पर ही रहकर तैयारी शुरू कर दी। 2018 की परीक्षा में शामिल हुई और पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली। नैन्सी के पिता अनुराग तिवारी ने बताया बेटी के इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मां उषा तिवारी का सबसे अहम योगदान रहा है। इसी तरह बख्शी का तालाब के ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह की बेटी अंजिता सिंह चौहान ने पीसीएस जे 2018 की परीक्षा में 195 वीं रैक पाकर बड़ी सफलता हासिल की है। अंकिता ने कहा पापा ने कहा बस उसी दिन से न्यायिक सेवा में जाने की ठान की। अंजिता ने वर्ष 2016 में पहला प्रयास किया था। 2018 की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। क्षेत्र की दो बेटियों की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं और बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी वहीं क्षेत्र की बेटियों को आगे निकलने की बुनियाद पड़ गई है।
Conclusion:पीसीएस जे की परीक्षा पास कर बेटियों ने किया नाम रौशन

नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.