लखनऊ: बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के नमन लडकानी ने श्रीमती हेमलता पाठक स्मारक ओपन लखनऊ जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स व डबल्स खिताब जीता. दूसरी ओर महिला सिंगल्स में पावनी कालरा विजेता बनीं. पावनी कालरा ने इसके साथ ही बालिका सिंगल्स अंडर-19 और मिक्स डबल्स अंडर-17 का खिताब भी जीता.
गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष एकल के फाइनल में नमन लडकानी ने श्रेष्ठ वर्मा को 15-14, 12-15, 15-12 से हराया. महिला एकल के फाइनल में पावनी कालरा ने सोनिया राजपूत को 15-5, 15-6 से हराया.
इसे भी पढ़ें- पीटीए में गौतम और सनीश बने युगल चैंपियन
ओपन लखनऊ जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट
इसके साथ ही फाइनल में महिला डबल्स में अभिप्सा मिश्रा व वेन्या सिंह ने आरती सिंह व निकिता को 9-15, 15-14, 15-10 से, मिक्स डबल्स अंडर-17 में प्रभास कुमार व पावनी कालरा ने शौर्य प्रताप सिंह व शचि मिश्रा को 15-8, 15-8 से, बालक डबल्स अंडर-17 में फरहान खान व प्रभास कुमार ने भव्य राना व नितेश ठाकुर को 15-10, 15-7 से, बालक डबल्स अंडर-19 में भूमेश उतरानी व श्रेष्ठ वर्मा ने हर्ष मिश्रा व मो. शमी को 15-9, 15-11 से, बालिका सिंगल्स अंडर-19 में पावनी कालरा ने शुचि पांडेय को 15-4, 15-5 से और पुरुष डबल्स में नमन लडकानी व श्रेष्ठ वर्मा ने आकर्षण व अक्षय को 15-9, 15-13 से हराकर खिताब जीता.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ विकास प्राधिकरण के एसडीएम धमेंद्र कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरित किए. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ध्यानी, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार सिंह के साथ द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना भी मौजूद रहे.
दूसरे दिन हुए 20 मैच
शुभकिरण सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोल्डन ब्वायज, टेक्ट्रो एफसी, सनराइज एफसी सहित 20 टीमों ने जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई. लामार्ट कॉलेज के पोलो मैदान पर शुरू हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में गोल्डन ब्वायज वी, टेक्ट्रो ए एफसी, स्टेट यूनाईटेड, सीएच कानपुर, सनराइज एफसी, यूनिटी कॉलेज, रिजर्व बैंक, सनराइज ए, जेएसएस एफसी, पुलिस ब्वायज गोण्डा, एक्सीलिया एफसी, आरए स्पोर्टिंग, क्रिश्चियन कॉलेज, गोण्डा एफसी, डीएवी, सनराइज एफसी बी, आर ए स्पोर्टिंग, एमियूनिटी यूके और यूनाईटेड एफसी ने जीत दर्ज की.