ETV Bharat / state

नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को नहीं भा रहे सियासी पैंतरे, दांव पर केंद्रीय राज्य मंत्री की साख - मोहनलालगंज नगर पंचायत में चुनाव प्रचार

राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में जागरूक मतदाता सियासी पैंतरेबाजों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. मोहनलालगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं, लेकिन मतदाता किसी के पक्ष में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 11:33 AM IST

मोहनलालगंज में नगर पंचायत चुनाव की खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवारों के तमाम सियासी पैंतरे बेअसर साबित हो रहे हैं. समर्थकों की भीड़ का भी मतदाताओं पर कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है. मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम, अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणी मुकाबला दिखाई दे रहा है. मोहनलालगंज नगर पंचायत में केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं. क्योंकि यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बहरहाल मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा, सपा. बसपा का गणित बिगाड़ने में लगे हुए हैं.

दरअसल नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार चुनावी दावों पर फोकस कर रखा है. लिहाजा उम्मीदवारों के सामने अब चुनावी संकल्प पत्र और प्राथमिकताओं के जरिए मतदाताओं का भरोसा जीतने की चुनौती खड़ी हो गई है. मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम, अमेठी, नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाता अब सियासी पैंतरेबाजी और भीड़ जुटाने की सियासत से बाखूबी वाकिफ हो चुके हैं. लिहाजा उम्मीदवारों की ऐसी तमाम कोशिशें अब मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में हल्की साबित हो रही हैं.

बता दें, पिछले कई चुनावी वादों से मतदाताओं का भरोसा उठ चुका है. ऐसे में मतदाता किसी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर आने से परहेज कर रहे हैं और प्रत्याशी की कुंडली खंगालने के बाद ही वोट करने का मन बना चुके हैं. मोहनलालगंज नगर पंचायत के 26103 मतदाता पहली बार नगर पंचायत के लिए मतदान करेंगे. क्षेत्र के मतदाताओं का सारा फोकस जमीनी मुद्दों पर है। कई साल से मूलभूत जरूरतों का समाधान नहीं निकलने से परेशान लोग इस बार जांच परख कर ही वोट करना चाहते हैं. इसे लेकर कई लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ रखी है. ऐसे में वोट मांगने पहुंच रहे उम्मीदवारों से लोग जरूरी मुद्दों को लेकर सवाल भी कर रहे हैं. वहीं निर्दलीय और सपा प्रत्याशी का कहना है कि अध्यक्ष बनने के बाद मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से किया जाएगा.

मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे

-मोहनलालगंज रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण.

-मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और रेल आरक्षण केन्द्र की मांग.

-मोहनलालगंज सीएचसी में बनकर तैयार, शुभारंभ कर स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण.
-मोहनलालगंज नगर पंचायत में फुटपाथ और पटरी दुकानदारों के लिए बाजार हाट का निर्माण.


मोहनलालगंज नगर पंचायत के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश रावत का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को इन प्रमुख समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी. प्राथमिकता में जल निकासी ओवरब्रिज समेत रेलवे प्लेटफार्म पर टिकट का होना शामिल है. प्रशासन और सरकार की हर चौखट पर दस्तक देकर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों की ये समस्याएं संज्ञान में लाकर यथाशीघ्र समाधान की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी. केन्द्र सरकार के मंत्रालय से जुड़े मुद्दों को लेकर मंत्रालय तक पैरवी की जाएगी. वहीं राजेश रावत के समर्थन में अजय पांडे उर्फ सत्यम के आने से बीजेपी के लिए सिरदर्द हो गया है. ऐसे में बीजेपी से सांसद कौशल किशोर पर साख बचाने की जिम्मेदारी आ गई है.


अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रामलाल का दावा है कि भाजपा सरकार आमजन की सभी समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है. मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के इन सभी मुद्दों का समाधान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. शीर्ष प्राथमिकता देकर इन समस्याओं का निदान कराकर लोगों को हरसंभव सुविधाएं दिलाई जाएंगी. इन मुद्दों को मैंने अपने संकल्प पत्र में शामिल कर रखा है.

अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी का कहना है कि मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा विधायक के कार्यकाल से ही मेरे पति लगातार उठाते रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और रेल आरक्षण केन्द्र की मांग भी कई बार उठाई गई, लेकिन भाजपा सरकार ने ध्यान नहीं दिया. बीएमसी और फुटपाथ दुकानदारों के लिए बाजार हाट का मुद्दा भी प्रयास के बावजूद बरकरार है. इन सभी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. इनका निदान हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आने पर होगी छात्रसंघ की बहाली

मोहनलालगंज में नगर पंचायत चुनाव की खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवारों के तमाम सियासी पैंतरे बेअसर साबित हो रहे हैं. समर्थकों की भीड़ का भी मतदाताओं पर कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है. मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम, अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणी मुकाबला दिखाई दे रहा है. मोहनलालगंज नगर पंचायत में केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं. क्योंकि यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बहरहाल मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा, सपा. बसपा का गणित बिगाड़ने में लगे हुए हैं.

दरअसल नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार चुनावी दावों पर फोकस कर रखा है. लिहाजा उम्मीदवारों के सामने अब चुनावी संकल्प पत्र और प्राथमिकताओं के जरिए मतदाताओं का भरोसा जीतने की चुनौती खड़ी हो गई है. मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम, अमेठी, नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाता अब सियासी पैंतरेबाजी और भीड़ जुटाने की सियासत से बाखूबी वाकिफ हो चुके हैं. लिहाजा उम्मीदवारों की ऐसी तमाम कोशिशें अब मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में हल्की साबित हो रही हैं.

बता दें, पिछले कई चुनावी वादों से मतदाताओं का भरोसा उठ चुका है. ऐसे में मतदाता किसी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर आने से परहेज कर रहे हैं और प्रत्याशी की कुंडली खंगालने के बाद ही वोट करने का मन बना चुके हैं. मोहनलालगंज नगर पंचायत के 26103 मतदाता पहली बार नगर पंचायत के लिए मतदान करेंगे. क्षेत्र के मतदाताओं का सारा फोकस जमीनी मुद्दों पर है। कई साल से मूलभूत जरूरतों का समाधान नहीं निकलने से परेशान लोग इस बार जांच परख कर ही वोट करना चाहते हैं. इसे लेकर कई लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ रखी है. ऐसे में वोट मांगने पहुंच रहे उम्मीदवारों से लोग जरूरी मुद्दों को लेकर सवाल भी कर रहे हैं. वहीं निर्दलीय और सपा प्रत्याशी का कहना है कि अध्यक्ष बनने के बाद मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से किया जाएगा.

मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे

-मोहनलालगंज रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण.

-मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और रेल आरक्षण केन्द्र की मांग.

-मोहनलालगंज सीएचसी में बनकर तैयार, शुभारंभ कर स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण.
-मोहनलालगंज नगर पंचायत में फुटपाथ और पटरी दुकानदारों के लिए बाजार हाट का निर्माण.


मोहनलालगंज नगर पंचायत के निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश रावत का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को इन प्रमुख समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी. प्राथमिकता में जल निकासी ओवरब्रिज समेत रेलवे प्लेटफार्म पर टिकट का होना शामिल है. प्रशासन और सरकार की हर चौखट पर दस्तक देकर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों की ये समस्याएं संज्ञान में लाकर यथाशीघ्र समाधान की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी. केन्द्र सरकार के मंत्रालय से जुड़े मुद्दों को लेकर मंत्रालय तक पैरवी की जाएगी. वहीं राजेश रावत के समर्थन में अजय पांडे उर्फ सत्यम के आने से बीजेपी के लिए सिरदर्द हो गया है. ऐसे में बीजेपी से सांसद कौशल किशोर पर साख बचाने की जिम्मेदारी आ गई है.


अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रामलाल का दावा है कि भाजपा सरकार आमजन की सभी समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है. मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के इन सभी मुद्दों का समाधान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. शीर्ष प्राथमिकता देकर इन समस्याओं का निदान कराकर लोगों को हरसंभव सुविधाएं दिलाई जाएंगी. इन मुद्दों को मैंने अपने संकल्प पत्र में शामिल कर रखा है.

अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी का कहना है कि मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा विधायक के कार्यकाल से ही मेरे पति लगातार उठाते रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और रेल आरक्षण केन्द्र की मांग भी कई बार उठाई गई, लेकिन भाजपा सरकार ने ध्यान नहीं दिया. बीएमसी और फुटपाथ दुकानदारों के लिए बाजार हाट का मुद्दा भी प्रयास के बावजूद बरकरार है. इन सभी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. इनका निदान हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आने पर होगी छात्रसंघ की बहाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.