बाराबंकी : जिले में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं रामनगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. ये जहरीली शराब 'ठेका देशी शराब' रानीगंज से लाई गई थी. वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें- सीएम की फटकार के बाद बाराबंकी में बड़ी कार्रवाई, आबकारी अधिकारी समेत 10 सस्पेंड
-
बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
">बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
घटना के बाद सीएम योगी हुए सख्त
- इस घटना के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
- उन्होंने कहा कि जिले के डीएम और एसपी को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को उपचार दिलाने और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
- स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की बात कही है.
- इससे पहले सीएम योगी के निर्देश पर अबतक इंस्पेक्टर, सीओ, जिला आबकारी अधिकारी, निरीक्षक अधिकारी समेत कुल12 लोगों को सस्पेंड किया गया है.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: इसी ठेके से खरीदी गई शराब ने ली 12 की जान
तकरीबन डेढ़ साल पहले इसी तरह जहरीली शराब पीकर 14 लोगों की मौत हुई थी. आज एक बार फिर अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.