लखनऊ : राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने करीब एक हफ्ते पहले सुबह घर से अस्पताल के लिए निकली एक प्रशिक्षु डाॅक्टर रहस्यमय हालत में कहीं गायब (Mysteriously missing trainee doctor) हो गई. परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब एक हफ्ते बाद गायब हुई युवती को पुलिस ने आलमबाग बस स्टैंड से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, थाना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले परिजनों ने 29 नवंबर को थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि एक दिन पहले उनकी बेटी जो कि एक निजी अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की ट्रेनिंग ले रही है. सुबह घर से वह अस्पताल के लिए गई थी. जिसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं पहुचीं. परिजनों ने देर रात अस्पताल पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि बेटी अस्पताल ही नहीं पहुंची. उसके बाद रिश्तेदारों में पता किया तो कुछ जानकारी नहीं हो पाई, जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गुमशुदा की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गईं.
थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि युवती की तलाश के लिए कई टीमें एक सप्ताह से लगाई गईं थीं. मुखबिर की सूचना और युवती के मोबाइल नंबर की लोकेशन के चलते मंगलवार को आलमबाग बस स्टैंड से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. अचानक रहस्यमय हालत में गायब हुई युवती ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. फिलहाल परिजनों ने केवल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें : अब वॉट्सऐप कॉल ट्रेस कर सकेगी CBCID, अपराधियों की कॉल पर होगी निगाह