लखनऊः जिले के कुड़िया घाट पर बीजेपी के मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब के साथ बुर्का पहने मुस्लिम महिलाएं और पुरूष गाय को राखी बांधते नजर आए. इन लोगों का मानना है कि यह उन लोगों के मुह पर तमाचा है जो हिन्दू-मुस्लिम के बीच विद्रोह फैलाने की कोशिश करते हैं.
अक्सर ऐसा करते हैं बुक्कल नवाब
गौरतलब है कि आज रक्षाबंधन का यह अनोखा त्योहार राजधानी लखनऊ में मनाया गया है. जिससे देश में अमन भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम आम हो सके. बीजेपी मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब कार्यक्रम कराते रहते हैं. इससे पहले भी वे हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन करवा चुके हैं और मंदिर में घंटा भी भेंट कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश: मॉब लिंचिंग पर बनेगा कानून, जस्टिस मित्तल ने CM को सौंपी 129 पेज की रिपोर्ट
गाय से हमारे बुजुर्गों का पुराना नाता रहा है और बाप दादा के जमाने से चली आ रही यह रिवायत आज भी जिंदा रखे हैं. गाय की सुरक्षा को लेकर मुसलमानों पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं और सरकार को मॉब लिंचिंग पर घेरने की कोशिश की जाती है. जबकि कोई सरकार यह नहीं चाहती है कि उसके शासन में किसी तरीके का कोई विवाद पैदा हो.
-बुक्कल नवाब, एमएलसी