लखनऊ: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के मदरसे को लेकर दिए गए बयान का विरोध होना शुरू हो गया है. हिंदू शिया एकता संघ के अध्यक्ष अबुल हसन हुसैनी का कहना है कि यह बयान कुरान, इस्लाम और पैगंबर की शरीयत के खिलाफ है. सलमा अंसारी को पहले कुरान से इस बात को सही साबित करना चाहिए फिर ऐसा कोई बयान देना चाहिए. हम इस मामले में मुस्लिम संगठनों से मिलेंगे और अगर ऐसा होता है तो इसका खुलकर विरोध करेंगे.
पूर्व उपराष्ट्रपति की पत्नी के दिए बयान का हो रहा विरोध-
- देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने शनिवार को अलीगढ़ में एक बयान दिया था.
- बयान में उन्होंने कहा था कि वह अपने मदरसे में मन्दिर का निर्माण करेंगी.
- इससे मदरसे में पढ़ने वाले हिन्दू बच्चों को अब बाहर न जाकर यहीं पर पूजा अर्चना करने का प्रबंध करेंगी.
- इसके साथ ही वह उसी जगह पर एक मस्जिद भी बनाएगी जहां पर मुस्लिम बच्चें नमाज अदा करेंगे.
- सलमा अंसारी ने कहा था कि बच्चों की हिफाजत के लिए वह यह कदम उठा रही है, क्योंकि बच्चों को मंदिर और मस्जिद के लिए बाहर जाना पड़ता है.
- ऐसे में अगर बच्चों के साथ कोई घटना घट जाती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी बनेगी. इसके एवज में अब बच्चें मदरसे में ही रहकर मन्दिर की पूजा पाठ करेंगे.
- सलमा अंसारी का अलीगढ़ में चाचा नेहरू के नाम से मदरसा चलता है जिसकी वह संचालिका है.
- सलमा अंसारी मदरसे में शिव जी और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करके मंदिर बनाने का शनिवार को एलान कर चुकी है.
सलमा अंसारी को पहले कुरान से इस बात को सही साबित करना चाहिए फिर ऐसा कोई बयान देना चाहिए. हम इस मामले में मुस्लिम संगठनों से मिलेंगे और अगर ऐसा होता है तो इसका खुलकर विरोध करेंगे.
अबुल हसन हुसैनी, अध्यक्ष, हिन्दू शिया एकता संघ