लखनऊ: यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. मुस्लिम धर्मगुरु लोगों से अपने वोटर आईडी कार्ड और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के साथ त्रुटियों को सही कराने की अपील कर रहे हैं.
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने उत्तर प्रदेश की आवाम से अपील करते हुए कहा कि "2022 विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को चाहिए कि लोग मतदाता सूची में और वोटर आईडी कार्ड में अपना नाम जरूर जुड़वा ले और जो गलतियां हैं उनको वक्त रहते दुरुस्त करवा लें. चुनाव के वक्त अक्सर यह देखा जाता है कि मतदाता सूची में लोगों का नाम ना होने के कारण लोग अपने वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाते हैं." मौलाना खालिद रशीद ने अपील करते हुए कहा कि "अपनी पसंदीदा सरकार को बनाने के लिए वोट देना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लिहाजा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या फिर कोई गलती है तो उसको वक्त रहते सुधरवा लिया जाए ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में आवाम को वोट देने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े."