लखनऊ: मुश्ताक अहमद को सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. वर्तमान विभागाध्यक्ष एके सिंह के रिटायरमेंट से पहले ही मुश्ताक अहमद के नाम की घोषणा की गई है, इस संबन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. मुश्ताक अहमद एक अगस्त को कार्यभार संभालेंगे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जल शक्ति विभाग में तबादलों को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. राज्य मंत्री ने आरोप लगाए थे कि ट्रांसफर में अनियमितता बरती गई है. इसके बाद में वर्तमान ईएनसी की जगह समय से पहले ही नए विभाग अध्यक्ष का ऐलान किया जाना इस बात की ओर ऐलान कर रहा है भविष्य में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.
सिंचाई विभाग में भी तबादलों को लेकर बवंडर खड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस में बैठकर तबादला सूची को अंतिम रूप दिया गया था. जिसमें मलाईदार पोस्ट पर जमकर धांधली किए जाने का आरोप है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में तबादलों को लेकर कोई बड़ा एक्शन हो सकता है, जिसको लेकर विभागाध्यक्ष फैसला करेंगे. सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल की अनुमति से मुश्ताक अहमद को सिंचाई विभाग का नया विभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.इनकी पोस्टिंग की तारीख 1 अगस्त होगी, जब वर्तमान विभागाध्यक्ष सेवानिवृत्त हो जाएंगे.