ETV Bharat / state

गेस्ट हाउस में काम करने आए युवक की चाकू से गोदकर हत्या - उत्तर प्रदेश खबर

लखनऊ में बीती देर रात एक शादी समारोह के लिए बुक हुए गेस्ट हाउस में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं गेस्ट हाउस के मालिक पर साजिश के तहत युवक की हत्या करवाने की आशंका जाहिर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या
युवक की चाकू से गोदकर हत्या
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक शादी समारोह के लिए बुक हुए गेस्ट हाउस में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. चाकू से गोदकर हत्या की जानकारी पर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं गेस्ट हाउस के मालिक पर साजिश के तहत युवक की हत्या करवाने की आशंका जाहिर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.



मिली जानकारी के मुताबिक, राजाजीपुरम का रहने वाला 22 वर्षीय ऋषि थापा विकास नगर के दिव्यांश पैलेस गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आया हुआ था. गेस्ट हाउस में काम करने के बाद उसने अन्य साथियों के साथ रात में नशे का सेवन किया. इसी बीच चाकू से उस पर हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि मृतक का खाना बनाने को लेकर अन्य लोगों से विवाद हुआ था. उसके बाद विवाद, मारपीट में तब्दील हो गया. इसी बीच उसके चाकू लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस हत्या के पीछे क्या मुख्य वजह है इस पर पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है हत्या के पीछे का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.




इंस्पेक्टर विकास नगर आनंद कुमार तिवारी की मानें तो टेढ़ी पुलिया के पास सब्जी मंडी के पीछे दिव्यांश मैरिज लॉन में ऋषि थापा नामक युवक की हत्या हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को इस वारदात की सूचना दे दी गई है. मृतक के साथ गेस्ट हाउस में काम करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया मृतक खाना बनाने के लिए आया हुआ था, जो राजाजीपुरम का रहने वाला है. परिजन की ओर से जो भी तहरीर मिलती है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस के मालिक को भी इस घटना के मामले में एक नोटिस प्राप्त की कराई जाएगी. जिससे वह इस विवेचना में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक शादी समारोह के लिए बुक हुए गेस्ट हाउस में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. चाकू से गोदकर हत्या की जानकारी पर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं गेस्ट हाउस के मालिक पर साजिश के तहत युवक की हत्या करवाने की आशंका जाहिर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.



मिली जानकारी के मुताबिक, राजाजीपुरम का रहने वाला 22 वर्षीय ऋषि थापा विकास नगर के दिव्यांश पैलेस गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आया हुआ था. गेस्ट हाउस में काम करने के बाद उसने अन्य साथियों के साथ रात में नशे का सेवन किया. इसी बीच चाकू से उस पर हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि मृतक का खाना बनाने को लेकर अन्य लोगों से विवाद हुआ था. उसके बाद विवाद, मारपीट में तब्दील हो गया. इसी बीच उसके चाकू लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. इस हत्या के पीछे क्या मुख्य वजह है इस पर पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है हत्या के पीछे का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.




इंस्पेक्टर विकास नगर आनंद कुमार तिवारी की मानें तो टेढ़ी पुलिया के पास सब्जी मंडी के पीछे दिव्यांश मैरिज लॉन में ऋषि थापा नामक युवक की हत्या हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को इस वारदात की सूचना दे दी गई है. मृतक के साथ गेस्ट हाउस में काम करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया मृतक खाना बनाने के लिए आया हुआ था, जो राजाजीपुरम का रहने वाला है. परिजन की ओर से जो भी तहरीर मिलती है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस के मालिक को भी इस घटना के मामले में एक नोटिस प्राप्त की कराई जाएगी. जिससे वह इस विवेचना में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.